नूबिया Z11 और N1 की सेल अमेज़न इंडिया पर शुरु
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने हाल ही में अपने दो हैंडसेट भारत में लॉन्च किए थे। ये दोनों डिवाइस आज से एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दी गई हैं
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने हाल ही में अपने दो हैंडसेट भारत में लॉन्च किए थे। ये दोनों डिवाइस आज से एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दी गई हैं। आपको बता दें कि नूबिया जेड 11 की कमत 29999 रुपये है। वहीं, नूबिया एन1 की कीमत 11999 रुपये है। कंपनी के कंट्री मैनेजर ने कहा कि इस फोन के साथ यूजर्स को एक नया अनुभव होगा।
ZTI नूबिया एन1:
फोन में में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें 550 मेगाहर्ट्ज माली टी860 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी/64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नूबिया एन1 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके साथ ओटीजी केबल भी दी गई है, जिसके जरिए एन1 हैंडसेट से दूसरी डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 60 घंटे का टॉकटाइम और 1000 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन भी सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
नूबिया जेड11 में 5.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की परत चढ़ाई है। यह फोन 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64 बिट क्वाड-कोर 14 एनएम प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 530 जीपीयू है। साथ ही कंपनी ने नूबिया 11 का 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी पेश किया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह फोन दो सिम के सपोर्ट के साथ मिलता है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी है।