Move to Jagran APP

Nubia Z17 मिनी डुअल कैमरा और 6GB रैम के साथ मई में हो सकता है भारत में पेश

Nubia Z17 mini जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। प्रसिद्ध टिपस्टर Roland Quandt‏ (@rquandt) के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को भारत में मई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 10 Apr 2017 10:48 AM (IST)
Hero Image
Nubia Z17 मिनी डुअल कैमरा और 6GB रैम के साथ मई में हो सकता है भारत में पेश
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia ने अपने नए स्मार्टफोन Z17 mini को रविवार को ही चीन में लॉन्च किया है। अब खबर यह आ रही है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। प्रसिद्ध टिपस्टर Roland Quandt‏ (@rquandt) के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को भारत में मई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस एलिगेंट ब्लैक, गोल्ड, शैम्पेन गोल्ड और रेड कलर में 13 अप्रैल से चीन में उपलब्ध कराया जाएगा।

स्मार्टफोन की हो सकती है ये कीमत:

अगर कीमत की बात करें तो, चीन में इसके 4 GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन यानि करीब 15,914 रुपये है। वहीं, 6 GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानि करीब 18,724 रुपये है।

Nubia Z17 mini के फीचर्स:

Nubia Z17 mini के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले मौजूद है। इसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। इसमें दो प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है। एक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 GB रैम दी गई है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट के साथ 4 GB रैम दी गई है। इसमें 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2950 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो सिम स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस स्मार्टफोन में मेटल बॉडी मौजूद है। इसकी मोटाई 7.45mm है. इसका वजन 155 ग्राम है। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

यह भी पढ़ें,

वीवो V5 Plus IPL लिमिटेड एडिशन आज से भारत में सेल के लिए होगा उपलब्ध

दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इन 9 कूल ईयरफोन्स की कीमत है 1000 रुपये से भी कम

ये हैं टॉप 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन जो दमदार फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, लेकिन आते हैं आपके बजट में