Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ जियो दे रहा 35000 रुपये का ऑफर
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ विकल्प लेकर आए हैं जिससे आप कम कीमत में स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी आईफोन एक्स के साथ-साथ Google Pixel 2 पर भी ऑफर दे रही है। इसके लिए यूजर्स को Google Pixel 2 या Pixel 2 XL हैंडसेट को रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्टोर, jio.com या myjio app से प्री-ऑर्डर करना होगा। इसके तहत ग्राहकों को 35,000 रुपये का ऑफर दिया जाएगा। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर OnePlus 5 के साथ कई ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें नो कॉस्ट ईएमआई समेत एक्सचेंज ऑफर शामिल है।
जानें Google Pixel 2 और Pixel 2 XL जियो ऑफर:इस फोन को प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहकों को 9,999 रुपये में 1 साल तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 750 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन को ईएमआई पर खरीदते हैं तो उन्हें 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। वहीं, 11,990 रुपये के Sennheiser ब्लूटूथ ईयरफोन भी फ्री दिए जाएंगे। यह ऑफर 27 अक्टूबर 2017 से 24 जनवरी 2018 तक वैध होगा। यह सभी ऑफर प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध हैं।
Google Pixel 2 Pixel 2 XL और की कीमत:
भारत में इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 61,000 रुपये है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये है। Pixel 2 XL के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 82,000 रुपये है।
OnePlus 5 के ऑफर:
इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर उपलब्ध है। अगर ग्राहक बजाज फाइनेंस के जरिए इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें 3 या 6 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प मिल सकता है। इसके साथ ही 12,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन 20,499 रुपये में मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 20 और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: