रिलायंस जियो iPhone X खरीदने पर दे रहा 70 फीसद बायबैक ऑफर, जानें डिटेल्स
आईफोन एक्स के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। यह 3 नवंबर तक चलेंगे। इसी बीच जियो कंपनी एक नया ऑफर लेकर आई है जिसके तहत इस फोन को खरीदने पर कई लाभ दिए जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेरिका की फोन निर्माता कंपनी एप्पल के आईफोन X की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। इस फोन के साथ टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो 70 फीसद बायबैक ऑफर लेकर आई है। वहीं, चीनी कंपनी शाओमी के Mi Max 2 को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
क्या है जियो का ऑफर:अगर ग्राहक आईफोन X रिलायंस रिटेल लिमिटेड स्टोर, jio.com, myjio app या अमेजन से खरीदते हैं तो जियो के बायबैक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऑफर 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक वैध होगा। इस ऑफर के तहत iPhone X यूजर्स को फोन खरीदने या एनरोलमेंट के अगले 12 महीनों तक कम से कम 799 रुपये का प्रति महीने रिचार्ज कराना होगा। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को 799 रुपये प्रति महीने का प्लान एक्टिवेट कराना होगा। 799 रुपये के अलावा प्रीपेड यूजर्स 9,999 रुपये का वन टाइम रिचार्ज करा सकते हैं। यह ऑफर नए व मौजूदा जियो यूजर्स के लिए वैध होगा।
आपको बता दें कि 12 महीने बाद यूजर्स को iPhone X वापस करना होगा। फोन चालू स्थिति में होना आवश्यक है। इसके बाद ग्राहकों को फोन की एमआरपी की 70 फीसद बायबैक राशि दे दी जाएगी। रिडंपशन (Redemption) अवधि 1 अक्टूबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक होगी। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी यूजर्स जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। वहीं, अगर ग्राहक सिटी बैंक के क्रेडिट और वर्ल्ड डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा।
भारत में iPhone X की कीमत:
भारत में iPhone X के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 89,000 रुपये होगी। वहीं, 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपये है। इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही एप्पल के लैदर और सिलिकॉन केस की कीमत 3,500 रुपये से शुरू है। iPhone X लैदर फोलियो की कीमत 8,600 रुपये और लाइटनिंग डॉक की कीमत 4,700 रुपये है।
सस्ते में खरीदें Xiaomi Mi Max 2:
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Xiaomi Mi Max 2 को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यही नहीं, फ्लिपकार्ट 149 रुपये में बायबैक गारंटी भी दे रही है जिसके तहत फोन को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को अच्छी कीमत दी जाएगी। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद की छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: