Move to Jagran APP

शाओमी का फोन 1 रुपये में और सैमसंग का एक पर एक फ्री, जानें कैसे उठाएं लाभ

यहां आपको शाओमी, सैमसंग और फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर्स की पूरी जानकारी मिलेगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 20 Jul 2017 07:05 PM (IST)
Hero Image
शाओमी का फोन 1 रुपये में और सैमसंग का एक पर एक फ्री, जानें कैसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी की तीसरी सालगिरह के मौके पर कंपनी 1 रुपये की सेल का आयोजन करेगी। यह सेल 20 जुलाई और 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस दौरान यूजर्स को स्मार्टफोन्स और गैजेट्स पर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर जाना होगा। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर तीन दिन की सेल शुरु हुई है जिसमें अलग-अलग लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल का आज दूसरा दिन है। यूजर्स यहां से मात्र 8,999 रुपये में लैपटॉप खरीद सकते हैं। हालांकि, ये सभी एंट्री लेवल लैपटॉप हैं। इनमें HP LAVA, Micromax, Acer, Lenovo, Dell जैसी कंपनियों के लैपटॉप शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग भी एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है।

कैसे उठाएं ऑफर्स का लाभ?

1. इसके लिए यूजर्स को http://event.mi.com/in/3rdanniversary पर जाना होगा।

2. इसके बाद उपर दिए गए upcoming पर क्लिक करना होगा। इससे आप ऑफर पेज पर पहुंच जाएंगे।

3. यहां आपको Share to register पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको कंपनी की साइट पर रजिस्टर करना होगा।

4. अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी पर जाकर अकाउंट एक्टिवेट करना होगा।

5. इसके बाद mi.com पर लॉगइन करें। यहां दोबारा upcoming पर क्लिक करना होगा। फिर Share to register पर क्लिक करें। ऐसा करने से आप ऑफर्स के लिए रजिस्टर कर पाएंगे।

कब शुरु होगी सेल?

1. पहली सेल सुबह 11 बजे (1 रुपये फ्लैश सेल)

2. दूसरी सेल दोपहर 1 बजे (1 रुपये फ्लैश सेल)

3. तीसरी सेल दोपहर 2 बजे (बिड विन)

4. चौथी सेल शाम 4 बजे (बिड विन)

5. पांचवी सेल शाम 6 बजे (बिड विन)

6. छठी सेल रात 8 बजे (बिड विन)

किन प्रोड्क्टस पर मिलेगी छूट?

1. शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन मात्र 1 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। इसके लिए कंपनी ने 10 यूनिट निर्धारित की हैं।

2. 10000 एमएएच मी पावरबैंक 2 को भी 1 रुपये की फ्लैश सेल में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 1,199 रुपये है। यह ऑफर 25 यूनिट्स का लिमिटेड है।

3. 999 रुपये का वाई-फाई रिपीटर 2 भी 1 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर 15 यूनिट्स तक लिमिटेड है।

फ्लिपकार्ट सेल:

Reach Atom Quad Core 5th Gen:

इस लैपटॉप को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 437 रुपये महीने की ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप एटम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

iBall Atom CompBook Excelance Netbook:

यह लैपटॉप 10,289 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे भी 499 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप इंटेल एटम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। यह 32 बिट विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

सैमसंग ऑफर:

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग खासतौर से अमेरिकी मार्किट के लिए एक ऑफर लाई है। इसके तहत यूजर्स गैलेक्सी एक8 को फ्री में खरीद सकते हैं। यह एक लिमिटेड ऑफर है। इस ऑफर का लाभ केवल सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और शॉप सैमसंग एप के जरिए ही उठाया जा सकता है। यह एक पर एक फ्री ऑफर है।

यह भी पढ़ें:

पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करने से 96 प्रतिशत भारतीयों पर मंडरा रहा खतरा

इन 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की इस साल होगी एंट्री, देखें तस्वीरें

इन 6 सीक्रेट एंड्रायड फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप, आज ही करें Try