Move to Jagran APP

OnePlus 5 का है इंतजार, 8 GB रैम और 23 MP कैमरा के साथ हो सकता है पेश

वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने पुष्टि की है कि कंपनी एक बड़े डिवाइस पर काम कर रही है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Wed, 03 May 2017 05:17 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 5 का है इंतजार, 8 GB रैम और 23 MP कैमरा के साथ हो सकता है पेश

नई दिल्लीो (जेएनएन)। इस साल स्मार्टफोन बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है। इन स्मार्टफोन की लिस्ट में वनप्लस का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 भी शामिल है। वनप्लस 5 स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही है। स्मार्टफोन्स को लेकर कई लीक सामने आ चुके है। जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी काफी लीक खबरें आ रही हैं।

हालांकि कंपनी की ओर से आने वाले किसी नए डिवाइस की कोई पुष्टि नही की गई है। गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने पुष्टि की है कि कंपनी एक बड़े डिवाइस पर काम कर रही है। कंपनी के सीईओ ने वेबसाइट वीबो के एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसे वनप्लस फोन के वीबो अकाउंट से पोस्ट किया गया था। उस पोस्ट में बताया गया है कि कंपनी बिना आराम किए कड़ी मेहनत करने में लगी है और यह एक सरप्राइज होगा।

सीईओ द्वारा किये गए पोस्ट से तो यही उम्मीद की जा रही है कि कंपनी कोई नए डिवाइस पर काम कर रही है जिसे जल्द ही पेश किया जा सकता है।इस पोस्ट में दिख रही तस्वीर से कर्मचारियों द्वारा एक नए स्मार्टफोन को तैयार करने की जानकारी मिलती है। और अनुमान है कि यह नया स्मार्टफोन आने वाला वनप्लस 5 होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 8 GB रैम दी जा सकती है। साथ ही यह फोन क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू दिया जा सकता है। फोन को 2017 की दूसरी छमाही में पेश किये जाने की खबर है। इसके अलावा फोन में 5.5 इंच का 2K रेजोल्यूशन (1080x2048 पिक्सल) डिस्प्ले और 256 GB स्टोरेज होने की उम्मीद है।

फोन के कैमरे की बात करें तो वनप्लस 5 में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, जूम और फ्लैश जैसे फीचर हो सकते हैं। वहीं, वनप्लस 5 के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा रहने की उम्मीद है।
 

यह भी पढ़ें:

एप्पल का बढ़ा मुनाफा, लेकिन आईफोन की बिक्री में आयी भारी गिरावट

Jio के कई यूजर्स को 509 रुपये के रीचार्ज पर मिल रहा 1 GB डाटा, जानें क्या है कारण

एयरटेल को पछाड़ रिलायंस जियो स्पीड टेस्ट में बनी नंबर वन कंपनी: ट्राई