इस दिन भारत में लॉन्च होगा OnePlus 5 स्मार्टफोन, कंपनी के सीईओ ने की घोषणा
पिछले दिनों की सभी अफवाहों को खत्म करते हुए वनप्लस के सीईओ ने अपने नए फोन की भारत में लॉन्चिंग की तारिख की घोषणा कर दी है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 22 जून को अपना नया हैंडसेट भारत में लॉन्च करेगी। OnePlus 5 को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा। इस बात की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने कर दी है। कंपनी ने ट्विटर पर OnePlus 5 की टीजर इमेज और लॉन्च इवेंट की डिटेल्स पोस्ट की हैं। इस इमेज में कंपनी ने Focus on what matters टैगलाइन भी दी है। लॉन्च से पहले कंपनी सीईओ Pete Lau ने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह फोन स्नैपड्रैगन 835 से लैस होगा। साथ ही कंपनी ने OnePlus 5 के कैमरा अनुभव को बढ़ाने के लिए DxO Labs के साथ पार्टनरशिप की है।
Are you prepared for the OnePlus 5? Focus on what matters and join our keynote live on June 22. https://t.co/i91k8PZgn6 pic.twitter.com/xjq0uKNZpl
— OnePlus India (@OnePlus_IN) 7 June 2017
इससे पहले वनप्लस की सीईओ ने इस फोन से संबंधित एक पोस्ट को Weibo पर शेयर करते हुए कहा था कि OnePlus 5 स्मार्टफोन Thinnest Flagship phone होने वाला है। इसका मतलब इस फोन को स्लिम बॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसका फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के फ्रंट पैनल पर होगा। कंपनी ने यूजर्स के OnePlus 5 के रिटेल बॉक्स को लेकर राय मांगी थी। इसके साथ ही कंपनी ने ट्विटर पर फोन के कलर वेरिएंट से संबंधित पोस्ट किया था। जिसमें कहा गया था, ''आपके अगले फोन का रंग क्या होना चाहिए?'' कंपनी ने इस ट्वीट में 5 का इस्तेमाल किया है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि कंपनी वनप्लस 5 के कलर वेरिएंट के बारे में ही बात कर रही है। इस पोस्ट में ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर तो साफ दिख रहा है लेकिन दूसरा कलर समझ पाना थोड़ा मुश्किल है।इससे पहले फोन को लेकर भी डिटेल्स लीक हुई थीं।
कैमरा डिटेल्स हुई थीं लीक:
हाल ही में कंपनी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिये नए स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वनप्लस 5 के कैमरा को और खास बनाने के लिए वनप्लस DXO कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। आपको बता दें कि DXO कंपनी कैमरा के सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है।
वीबो पर स्कैच हुए थे लीक:
इससे पहले वनप्लस 5 के स्कैच वीबो पर लीक हुए हैं। इससे फोन के डिजाइन का पता चल रहा है। तस्वीरों के मुताबिक, फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया होगा। इसके किनारे कर्व्ड दिए गए हैं। साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है। इससे पहले आए लीक्स के मुताबिक, यह फोन 2 वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.1.2 आधारित हाइड्रोजनओएस पर काम कर सकता है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 5.5 इंच क्वाड-एचडी डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल सेंसर के ड्यूल कैमरा से लैस हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
एप्पल ने बताया कितनी कीमत पर बिकेगा मैकबुक प्रो और मैकबुक