OnePlus 5 स्मार्टफोन के रेट हुए लीक, 22 जून को होगा लॉन्च
OnePlus 5 स्मार्टफोन 22 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 22 जून को अपना नया हैंडसेट भारत में लॉन्च करेगी। OnePlus 5 को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा। इस बात की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने हाल ही में की थी। अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि OnePlus 5 स्मार्टफोन 22 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा नहीं उठ पाया है। लेकिन एक नई लीक में इस स्मार्टफोन कीमत का जिक्र किया गया है। इस लीक से पता चला है कि फिनलैंड में OnePlus 5 की कीमत 550 यूरो (लगभग 39,900 रुपये) हो सकती है। खबरों की मानें तो, कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत इसके पिछले स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा होगी।
फिनलैंड में आयोजित किए गए एक सालाना म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान विजेताओं को OnePlus 5 स्मार्टफोन और फोन के लॉन्च इवेंट के 2 VIP पास दिए जाएंगे। यह जानकारी आधिकारिक वनप्लस फोरम में एक यूजर ने दी है। विजेताओं को प्राइस मनी के तौर पर 948 यूरो (करीब 68,700 रुपये) दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 2 VIP पास की कीमत 398 यूरो (करीब 28,764 रुपये) है। ऐसे में अगर कुल राशि में से VIP पास की कीमत घटा दी जाए तो बची हुई राशि वनप्लस 5 स्मार्टफोन की की कीमत होगी। जिसका मतलब है कि वनप्लस 5 की कीमत 550 यूरो (करीब 39,000 रुपये) हो सकती है।
हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुख्ता जानकरी नहीं मिली है। इसके साथ अभी तक किसी भी स्मार्टफोन की कीमत इस तरह से लीक नहीं हुई है। इस वजह से इस लीक पर भरोसा नहीं किया जा सकता। अगर वनप्लस 5 की यह कीमत सही साबित होती है तो, कंपनी द्वारा अब तक पेश किए गए सभी किफ़ायती फ्लैगशिप हैंडसेट की कीमत से ज़्यादा होगी। प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये के आसपास से शुरू होती है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन 8 GB रैम के साथ देखा गया है। दरअसल, जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने टीज़र पेज के सोर्स कोड को देखकर बताया है, ''2.35 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम वाला वनप्लस 5 एक्सक्लूसिव तौर पर 22 जून 2017 से अमेजनडॉटइन पर मिलेगा।'' इससे पहले भी वनप्लस 5 स्मार्टफोन को 8 GB रैम के साथ देखा गया था।
यह भी पढ़ें:
नई तकनीक बताएगी कितनी बची है बीमार की जिंदगी
20 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस यह स्मार्टफोन मात्र 990 रुपये में हो सकता है आपका, ये है शर्त
वोडाफोन ने पेश किए धमाकेदार ऑफर, मिल रहा अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग