लॉन्च से पहले OnePlus 5 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरु
लॉन्च से पहले ही चीन की कंपनी वनप्लस ने अपने नए हैंडसेट के लिए चीन में रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 20 जून को चीन में और 22 जून को भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन के लिए यूजर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वनप्लस 5 लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने इस फोन के लिए चीनी वेबसाइट JD.com पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 2.34 लाख से ज्यादा चीनी यूजर्स अब तक इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि वनप्लस 5 यूजर्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सकता है। अगर ग्राहक फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उन्हें पेमेंट करने की जरुरत नहीं होती है।
वनप्लस 5 की कीमत:एक लीक से से पता चला है कि फिनलैंड में OnePlus 5 की कीमत 550 यूरो यानि करीब 39,900 रुपये हो सकती है। खबरों की मानें तो, कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत इसके पिछले स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा होगी। तो चलिए आपको ये भी बता दें कि फोन की कीमत का पता कैसे चला। दरअसल, फिनलैंड में आयोजित किए गए एक सालाना म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान विजेताओं को OnePlus 5 स्मार्टफोन और फोन के लॉन्च इवेंट के 2 VIP पास दिए जाएंगे। यह जानकारी आधिकारिक वनप्लस फोरम में एक यूजर ने दी है। विजेताओं को प्राइस मनी के तौर पर 948 यूरो यानि करीब 68,700 रुपये दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 2 VIP पास की कीमत 398 यूरो यानि करीब 28,764 रुपये है। ऐसे में अगर कुल राशि में से VIP पास की कीमत घटा दी जाए तो बची हुई राशि वनप्लस 5 स्मार्टफोन की की कीमत होगी। जिसका मतलब है कि वनप्लस 5 की कीमत 550 यूरो (करीब 39,000 रुपये) हो सकती है।
कैमरा डिटेल्स हुई थीं लीक:
हाल ही में कंपनी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिये नए स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वनप्लस 5 के कैमरा को और खास बनाने के लिए वनप्लस DXO कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। आपको बता दें कि DXO कंपनी कैमरा के सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है।
वनप्लस 5 की स्पेसिफिकेशन्स:
इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसे एंड्रायड नॉगट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई होगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी वी2.0 और टाइप-सी1.0 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: