OnePlus 5 लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन हुआ लिस्ट, 23 एमपी कैमरा और 8 जीबी रैम से हो सकता है लैस
OnePlus के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट गियरबेस्ट पर लिस्ट कर दिया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के बारे में पिछले कई दिनों से अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। इनके जरिए फोन की स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कलर वेरिएंट तक कई लीक्स का पता चला है। OnePlus के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट गियरबेस्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह जानकारी Xiaomi Today ने दी है। OnePlus 5 बेजल लैस डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसी बीच फोन के प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने दावा किया है। कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की बात पर मुहर लगा दी है।
OnePlus 5 में ये हो सकती हैं खासियतें:गियरबेसट पर लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें फोटोग्राफी के लिए 23 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया होगा। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। साथ ही यह 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 5.5 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x2560 है। वहीं, इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं, इससे पहले कंपनी ने ट्विटर पर फोन के कलर वेरिएंट से संबंधित पोस्ट किया था। जिसमें कहा गया है, ''आपके अगले फोन का रंग क्या होना चाहिए?'' कंपनी ने इस ट्वीट में 5 का इस्तेमाल किया है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि कंपनी वनप्लस 5 के कलर वेरिएंट के बारे में ही बात कर रही है। इस पोस्ट में ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर तो साफ दिख रहा है लेकिन दूसरा कलर समझ पाना थोड़ा मुश्किल है।
यह भी पढ़ें:
Xiaomi Mi Note 3 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और MIUI 9 OS के साथ अगले महीने हो सकता है लॉन्च
बीएसएनएल ने लॉन्च की सैटेलाइट फोन सर्विस, बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में मिलेगी सेवा