Move to Jagran APP

OnePlus 5 स्मार्टफोन 3600mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरे से हो सकता है लैस

वनप्लस 5 में 3,600mAh बैटरी मौजूद होगी

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Fri, 05 May 2017 03:28 PM (IST)
Hero Image
OnePlus 5 स्मार्टफोन 3600mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरे से हो सकता है लैस

नई दिल्ली(जेएनएन)। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 को लेकर लंबे समय से कई जानकारियां लीक हो रही हैं। हाल ही में कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने वनप्लस 5 स्मार्टफोन पर काम होने के संकेत दिए थे। दूसरी तरफ वनप्लस 5 के कथित स्पेसिफिकेशन भी चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर सार्वजनिक हुए हैं। अब इस फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में नई जानकारी सामने आई है।

स्मार्टफोन के फीचर्स से उठा पर्दा:

कूमामोटो टेक्नोलॉजी के मुताबिक वनप्लस 5 में 3,600mAh बैटरी मौजूद होगी। जबकि वनप्लस 3T में 3,400mAh बैटरी मौजूद थी। लीक जानकारी में यह भी पता चला है कि नई फ्लैगशिप डिवाइस की चार्जिंग तकनीक पिछली डिवाइस से बेहतर होगी। वनप्लस 5 में वनप्लस 3T की जगह के मुकाबले 25 प्रतिशत तक बेहतर चार्जिंग तकनीक मौजूद होगी। इसके अलावा यह डिवाइस 6GB रैम से लैस होगी। इससे पहले यह चर्चा थी कि वनप्लस 5 में 8GB रैम मौजूद होगी।

इस डिवाइस में 128GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इस डिवाइस में फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा यह डिवाइस डुअल कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है।

कंपनी ने जारी किया था टीजर:

इससे पहले वनप्लस 5 का एक टीजर सामने आया था, जिसमें वनप्लस 5 को मेटल बॉडी में दिखाया गया है। इमेज में बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। दोनों कैमरों के बीच में ड्यूल एलईडी और डुअल टोन फ्लैश दिए गए हैं। वहीं इसके नीचे वनप्लस का लोगो मौजूद है। स्मार्टफोन के बाईं ओर साइड पैनल में वॉल्यूम बटन मौजूद हैं जबकि दाईं ओर पावर बटन दिया गया है। वहीं वनप्लस 5 में नीचे की ओर टाइप सी यूएसबी पोर्ट स्थित है। सामने आई वीडियो और इमेज में इस स्मार्टफोन को कई रंग वेरियंट में दिखाया गया है जिसमें मिडनाइट ब्लैक, कैंडी रेड और पर्ल व्हाइट रंग शामिल है।

हालांकि कंपनी की ओर से वनप्लस 5 को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नही दी गई है। हालांकि लीक हुई खबरों के मुताबिक, ये स्मार्टफोन कंपनी का इस साल का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग Galaxy Note 7R स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, नोट 7 के मुकाबले कीमत और बैटरी होगी कम

अमेजन और फ्लिपकार्ट के बीच छिड़ा डिस्काउंट वार, ग्राहकों को होगा बंपर फायदा

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 11 मई से होगी शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 50 फीसद तक का डिस्काउंट