Move to Jagran APP

वनप्लस 5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के मिले संकेत, कंपनी ने टीजर किया जारी

टीजर में लिखा है 'हैलो5, ''हे समर! गिव मी फाइव''। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 09 May 2017 01:00 PM (IST)
Hero Image
वनप्लस 5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के मिले संकेत, कंपनी ने टीजर किया जारी

नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले कई दिनों से वनप्लस 5 स्मार्टफोन के फीचर्स की खबरें सामने आ रही हैं। कंपनी ने इस फोन को गर्मियों में लॉन्च करने की भी बात कही थी। इसी बीच वनप्लस 5 का टीचर जारी किया गया है। इस टीजर के जरिए फोन की लॉन्चिंग के संकेत मिल रहे हैं। यह टीजर वीबो पर पोस्ट किया गया है। टीजर में लिखा है 'हैलो5, ''हे समर! गिव मी फाइव''। ऐसे में इस फोन को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।

वनप्लस 5 के स्कैच वीबो पर लीक हुए हैं। इससे फोन के डिजाइन का पता चल रहा है। तस्वीरों के मुताबिक, फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया होगा। इसके किनारे कर्व्ड दिए गए हैं। साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है। इससे पहले आए लीक्स के मुताबिक, यह फोन 2 वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.1.2 आधारित हाइड्रोजनओएस पर काम कर सकता है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 5.5 इंच क्वाड-एचडी डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल सेंसर के ड्यूल कैमरा से लैस हो सकता है।

इसके साथ ही यह भी खबरें आ रही हैं कि वनप्लस 3टी के 128 जीबी वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। हालांकि, इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से आउट ऑफ स्टॉक होने तक खरीदा जा सकता है।

जबकि इसे वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर discontinue कर दिया गया है।

वनप्लस ने अपने बयान में कहा, ''हम आने वाले समय में वनप्लस 3टी 128 जीबी गनमेटल वेरिएंट को बाजार में उपलब्ध कराते रहेंगे। जो लोग डिवाइस खरीदना चाहते हैं उन्हें अगले स्टॉक के आने तक इंतजार करना होगा। गनमेटल पसंद करने वाले यूजर, अभी अमेजन और वनप्लसस्टोरडॉटइन से 64 जीबी वेरिएंट खरीद सकते हैं। वनप्लस 3टी मिडनाइट ब्लैक का लिमिटेड एडिशन सोल्ड आउट हो गया है।''

यह भी पढ़ें:

Microsoft जल्द पेश करेगा वायरस अटैक से बचाने के लिए नया सॉफ्टवेयर, जानिए

जोपो ने की अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में भारी कटौती, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा है खासियत

Samsung जल्द पेश कर सकता है गैलेक्सी S8 का एक्टिव वेरिएंट