Move to Jagran APP

Oneplus 5T और Mi A1 ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें लॉन्च ऑफर्स

लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर समेत कई शानदार ऑफर्स, ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीदे जा सकते हैं फोन्स

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 21 Nov 2017 01:36 PM (IST)
Hero Image
Oneplus 5T और Mi A1 ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें लॉन्च ऑफर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हाल ही में दो नए हैडेंसेट Oneplus 5T और Mi A1 लॉन्च किए गए हैं। इन फोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर शुरू हो चुकी है। Oneplus 5T को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। वहीं, Mi A1 का रोज गोल्ड कलर वैरिएंट फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि Mi A1 का रोज गोल्ड कलर वैरिएंट सोमवार को ही लॉन्च किया गया है।

OnePlus 5T:

इस फोन को दोपहर 4.30 बजे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि यह सेल केवल प्राइम यूजर्स के लिए ही आयोजित की जा रही है। इसके अलावा यह फोन OnePlusStore.in और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से खरीदने के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की ओपन सेल 28 नवंबर से शुरू होगी। इसकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।

OnePlus 5T के लॉन्च ऑफर्स:

इस फोन के साथ 12 महीने की एक्सीडेंटल डैमेज वारंटी दी जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने फोन में कोटक 811 एप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद सेविंग अकाउंट में 1,000 रुपये जमा करने होंगे। राशि जमा करने की समय सीमा है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यह ऑफर 2 दिसंबर तक उपलब्ध है।

Xiaomi Mi A1:

इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। शाओमी के इस फोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ऑप्टिकल जूम ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसे ब्लैक, गोल्ड और लेटेस्ट वैरिएंट रोज गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Mi A1 के साथ मिल रहे ऑफर्स:

इस फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। इसके बाद फोन को 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक अपना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं, एक्सिस बैंक का बज क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का अतिरिक्त ऑफ भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है 10000 रुपये से ज्यादा का ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज स्मार्टफोन्स के फीचर्स हुए लीक, रेडमी नोट 5 ऑनलाइन हुआ लिस्ट

मोबाइल नहीं अब सिम कार्ड भी खरीदीए ऑनलाइन, शुरू हुई बिक्री