Move to Jagran APP

OnePlus यूजर्स के निजी डाटा पर कंपनी की पैनी नजर, ट्रैक हो रही सभी जानकारी

अगर आप वनप्लस कंपनी का हैंडसेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 11 Oct 2017 11:13 AM (IST)
Hero Image
OnePlus यूजर्स के निजी डाटा पर कंपनी की पैनी नजर, ट्रैक हो रही सभी जानकारी

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस की डिवाइस यूजर्स के निजी डाटा को अपने सर्वर पर भेज रही है। कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS यूजर के IMEI नंबर, MAC एड्रेस, मोबाइल नेटवर्क, वाई-फाई Wi-Fi SSIDs और फोन के सीरियल नंबर की पहचान करने में सक्षम है। इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है।

क्या कहती है रिपोर्ट?

मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक वनप्लस 2 यूजर क्रिस डी मोरे ने अपने फोन में एक सिक्योरिटी टूल इंस्टॉल किया था जो डिवाइस के डाटा को ट्रैक करता है। इस टूल के जरिए डिवाइस open.oneplus.net पर ट्रैफिक रिक्वेस्ट जनरेट कर रही थी जो यूएस आधारित अमेजन एडब्ल्यूएस सर्वर रीडायरेक्ट किया जा रहा था। यूजर ने बताया कि डिवाइस स्मार्टफोन के लॉक और अनलॉक को भी ट्रैक कर रही थी।

कंपनी का क्या है कहना?

इस मामले को लेकर वनप्लस ने बयान दिया है, जिससे यह साफ है कि वनप्लस 3टी और 5 समेत कंपनी की सभी डिवाइसेज के साथ यही ट्रैकिंग समस्या है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “हम अमेजन सर्वर पर HTTPS के जरिए दो अलग-अलग स्ट्रीम्स में एनालिटिक्स को सुरक्षित तौर पर संचारित (transmit) करते हैं। पहली स्ट्रीम में एनालिटिक्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे यूजर के मुताबिक सॉफ्टवेयर में क्या-क्या बदलाव किए जाने हैं इसका पता लगाया जाता है। इसे यूजर द्वारा ऑफ भी किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें सेटिंग्स में जाकर Advanced पर क्लिक करना होगा। फिर Join user experience program पर टैप करना होगा। वहीं, दूसरी स्ट्रीम में हम डिवाइस की जानकारी इक्ट्ठा करती है जिससे वो बेहतर after-sales सपोर्ट मुहैया करा सके।”

कंपनी ने यह भी बताया कि यूजर्स का डाटा वनप्लस सिस्टम सर्विस नाम की सिस्टम एप्लीकेशन में रखा जाता है जिसे बंद तो नहीं किया जा सकता लेकिन डिवाइस ऑन करने के समय इसे डिसेबल जरुर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

4G छोड़ 5G सुपरफास्ट स्पीड की डाल लें आदत, वोडाफोन आइडिया और जियो कर रहे तैयारी

मोटोरोला और वनप्लस दिवाली ऑफर, स्मार्टफोन पर डिस्काउंट समेत मिल रहा 100 जीबी 4जी डाटा

स्मार्टफोन बाजार में जल्द दस्तक देंगे Oppo F5 और Honor 7X, जानें क्या होगा खास