Move to Jagran APP

जल्द ही लांच होगा वनप्लस वन 64 जीबी वैरिएंट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस वन स्मार्टफोन को भारत में उतारने की घोषणा की है। हालांकि यह स्मार्टफोन रिटेल स्टोर द्वारा बिक्री के लिए नहीं उतारा जाएगा बल्कि इसकी बिक्री के लिए अनोखा व नया तरीका 'इन्वाइट- ओनली मॉडल' अपनाया गया है।

By Monika minalEdited By: Updated: Mon, 03 Nov 2014 02:38 PM (IST)
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस वन स्मार्टफोन को भारत में उतारने की घोषणा की है। हालांकि यह स्मार्टफोन रिटेल स्टोर द्वारा बिक्री के लिए नहीं उतारा जाएगा बल्कि इसकी बिक्री के लिए अनोखा व नया तरीका 'इन्वाइट- ओनली मॉडल' अपनाया गया है।

सूत्रों के अनुसार वनप्लस वन स्मार्टफोन का 64 जीबी वैरिएंट जल्द ही भारत में 25,000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध होगा।

वनप्लस में 1920 गुणा 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है व इसके साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी है।

क्वालकॉम स्नैपड्रगन 801 के साथ 2.5जीएचजेड क्वाडकोर सीपीयू से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट प्लेटफार्म पर आधारित है। इसमें 3 जीबी का रैम डाला गया है।

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई/3जी, वाइ-फाइ 802 एसी (2.4/जीएचजेड), वाइ-फाइ डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और एनएफसी है।

कंपनी ने वनप्लस वन स्माटफोन की भारतीय बाजार में बिक्री के लिए 'इनवाइट सिस्टमÓ अपनाया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक डिवाइस के बाजार में उतरने की निश्चित तिथि की घोषणा अभी नहीं की है।

पढ़ें: ट्रूकॉलर की नई एप ट्रूडायलर

पढ़ें: व्हाट्सएप ने बनाए 70 मिलियन भारतीय यूजर्स