OnePlus 5 ने पेश किया रेफरल प्रोग्राम, जानें ग्राहकों को मिलेगा क्या फायदा
वनप्लस कंपनी ने यूजर्स के लिए रेफरल प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके तहत उन्हें प्वाइंट्स दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल वो एक्सेसरी खरीदते समय कर सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने एक रेफरल प्रोग्राम की घोषणा की है। इसके तहत वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने के बाद किसी भी एक्सेसरी पर 20 डॉलर यानि करीब 1,289 रुपये की छूट दी जाएगी। यह ऑफर स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक स्टोर से खरीदने पर ही वैध होगा। इसके साथ ही जो यूजर रेफरल लिंक को शेयर करेंगे उन्हें 100 रेफरल प्वाइंट दिए जाएंगे। यह जानकारी कंपनी ने दी है। आपको बता दें कि OnePlus One, OnePlus 2, OnePlus X, OnePlus 3 और OnePlus 3T खरीदने पर यूजर्स इसके लिए रेफरल लिंक जनरेट कर सकते हैं। साथ ही इसे अपने दोस्तों से साझा कर सकते हैं।
क्या है कंपनी का कहना?
वनप्लस ने एक ब्लॉगपोस्ट में नए रेफरल प्रोग्राम के बारे में बताया है, "कोई भी शख्स जिसने वनप्लस स्मार्टफोन खरीदा है, उसे अनोखा रेफरल लिंक मिलेगा। इस लिंक को आप उस शख्स को भेज दें जो वनप्लस डिवाइस खरीदने की चाहत रखता है। और उम्मीद करें कि वह जल्द ही ऑर्डर बटन को दबाए। अगर आपका दोस्त वनप्लस स्मार्टफोन खरीदता है तो उसे 20 डॉलर मिलेंगे। भारतीय ग्राहकों के लिए यह राशि रुपये में होगी। इस राशि का इस्तेमाल एक्सेसरी पर छूट के लिए किया जा सकता है। दूसरी तरफ, 30 दिन के अंदर आपके रेफरल हब में 100 प्वाइंट जुड़ जाएंगे"।
खबरों की मानें तो कंपनी यह सब OnePlus 5 को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करने के लिए कर रही है। इस फोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी भी चल रही है।
यह भी पढ़ें:
Judy मालवेयर ने किया करीब 3 करोड़ एंड्रायड यूजर्स पर हमला, जानें कैसे बचें
मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन 1 जून को हो सकता है पेश, डिटेल्स हुई लीक
सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में खरीदने का मौक, ये है ऑफर