रिलायंस जियो के 108 मिलियन कनेक्शन्स में से केवल 73.38 फीसद एक्टिव: ट्राई डाटा
इस बीच रिलायंस जियो 4.10 मिलियन एक्टिव कनेक्शन के साथ नंबर वन रहा। जियो ने 79.74 मिलियन एक्टिव यूजर्स रिपोर्ट किए हैं
नई दिल्ली। मार्च 2017 के दौरान भारत में 5.5 मिलियन एक्टिव मोबाइल कनेक्शन जुड़े। अगर बीते कुछ महीनों को छोड़ दिया जाए तो प्रमुख टेलिकॉम ऑपरेटर्स एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन और बीएसएनएल ने इंडस्ट्री की मौजूदा प्रतिस्पर्धा के बीच अपने यूजर बेस में इजाफा किया है। हालांकि, अन्य सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने कुछ सब्सक्राइबर्स खोए हैं। इस बीच रिलायंस जियो 4.10 मिलियन एक्टिव कनेक्शन के साथ नंबर वन रहा। जियो ने 79.74 मिलियन एक्टिव यूजर्स रिपोर्ट किए हैं, वहीं भारत में 1016.41 मिलियन एक्टिव कनेक्शन रिपोर्ट किये गए।
आइडिया के 100 फीसद से भी ज्यादा यूजर्स:
इन एक्टिव कनेक्शन्स के डाटा में अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स का रोमिंग में इस्तेमाल किया गया यूजर्स डाटा भी शामिल है। उदाहरण के लिए एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन के पास यंत्र-सर्किल रोमिंग नेटवर्क उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि 3G यूजर्स जो एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो रोमिंग पर आईडिया 3G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोबाईल कनेक्शन्स के इन आकड़ों की अलग से गिनती की गई है। इसी के साथ मलती-सिम का इस्तेमाल भी किया जाता है। इस लिहाज से सक्रिय यूजर्स के इन आंकड़ों को एकदम सटीक नहीं कहा जा सकता। यही कारण है की आईडिया के 100 फीसद से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। यह बात भी ध्यान देने वाली है की इस महीने कुल एक्टिव कनेक्शन के मामले में आइडिया ने वोडाफोन को भी पीछे छोड़ दिया है। यह दोनों कंपनियां अब एक हो रही हैं, लेकिन फिर भी वोडाफोन के कुल कनेक्शन ज्यादा है।
आरकॉम, टाटा टेली, एमटीएस, टेलीनॉर, एमटीएनएल और एयरसेल सभी कम्पनीज में कुल एक्टिव यूजर्स के मामले में गिरावट देखने को मिली है। उदाहरण के लिए- एमटीएमल के केवल 55.7 फीसद कनेक्शन सक्रिय हैं, वहीं टेलीनॉर के मामले में यह आंकड़ा 72.4 फीसद का है।
कुछ जरुरी आंकड़ें:
- टेलिकॉम ऑपरेटर्स के एक्टिव मोबाईल कनेक्शन के मामले में एयरटेल 265.73 मिलियन के साथ सबसे पहले आता है
- मार्च 2017 में 1016.41 मिलियन एक्टिव कनेक्शन थे
- आईडिया के नेटवर्क पर 101.52 फीसद एक्टिव कनेक्शन है
- मार्च 2017 के अंत में रिलायंस जियो के 108 मिलियन कनेक्शन थे, इसमें से मात्र 73.38 फीसद कनेक्शन एक्टिव हैं, जो लगभग 79.74 मिलियन के करीब है।
कुल कनेक्शन के मामले में, एयरटेल 273.64 मिलियन के साथ सबसे पहले आता है, जिसके बाद 209.06 मिलियन के साथ वोडाफोन और 195.36 मिलियन के साथ आइडिया आता है।
मार्च 2017 - मोबाईल ऑपरेटर लीडरशिप (कुल कनेक्शंस):
-रिलायंस जियो ने 5.83 मिलियन कनेक्शन जोड़ कर अपने कनेक्शंस का आंकड़ा 108.68 मिलियन कर लिया
- एयरटेल ने 2.99 मिलियन कनेक्शन जोड़ कर अपने कनेक्शंस का आंकड़ा 273.64 मिलियन कर लिया
- आइडिया ने 2.09 मिलियन कनेक्शन जोड़ कर अपने कनेक्शंस का आंकड़ा 195.36 मिलियन कर लिया
टॉप 4 टेलिकॉम कंपनियों के पास कुल एक्टिव कनेक्शन का 72 फीसद है:
मार्च 2017 में भारत में टॉप तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स वोडाफोन, एयरटेल और आईडिया ने 7.08 मिलियन एक्टिव यूजर्स अपने साथ जोड़ें और कुल एक्टिव कनेक्शंस में 123 फीसद का इजाफा किया। रिलायंस कम्युनिकेशन्स के साथ टॉप चार अकाउंट अब 72 प्रतिशत एक्टिव कनेक्शंस शेयर करते हैं।
इन कम्पनीज का विकास अन्य टेलिकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ रहा है। इन कम्पनीज ने मिल कर बाकि सभी टेलिकॉम कम्पनीज के कुल एक्टिव कनेक्शन से ज्यादा एक्टिव कनेक्शन प्राप्त कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy S8 आइरिस स्कैनर को प्रिंटेड फोटो से भी दिया जा सकता है धोखा