अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है सेल्फी फोन Oppo F1
CES 2016 में घोषित हुआ चीनी फोन Oppo F1 28 जनवरी को भारत में लांच किया जाएगा, अभी यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
By Monika minalEdited By: Updated: Wed, 13 Jan 2016 12:29 PM (IST)
चीन की कंपनी Oppo के सेल्फी फोन F1 28 जनवरी को भारत में लांच किया जाएगा। यह फोन वियतनाम में सबसे पहले भेजा गया, और अब यह प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है। Oppo F1 की कीमत 290 डॉलर यानि 19,377 रुपये रखी गयी। इसकी शिपिंग 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
Oppo F1 को ट्रेड शो CES 2016 में घोषित किया गया। इस शो में इसके प्रीमियम डिजायन व कैमरे की विशेषता पर फोकस किया गया। F1 में f/2.2 लेंस व LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर व f/2.0 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। यह फोन जिस स्क्रीन का उपयोग कर रहा है वह धीमी रोशनी में फ्लैश का काम करता है।4जीबी रैम के साथ ओपो R7s स्मार्टफोन लांच, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मेटल यूनीबॉडी का यह फोन 5 इंच के HD IPS डिस्प्ले के साथ आया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 (2.5D) से सुरक्षित किया गया है। इसमें 1.7GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 616 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 405 GPU व 3GB का RAM लगा है। इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जो ColorOS 2.1 पर आधारित है और यह Oppo का कस्टम स्किन है। फोन में 2,500mAh की बैटरी लगी है।
इस साल Oppo भारत में अपनी दूसरी सालगिरह मनाएगाOppo ने लांच किया बजट 4G स्मार्टफोन Neo7, कीमत 9,990 रुपये