Oppo F1s पर मिल रहा 10200 रुपये का जबरदस्त ऑफर, 16 एमपी फ्रंट कैमरा से है लैस
ओप्पो एफ1एस पर 10,200 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है
नई दिल्ली। ओप्पो का सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन F1s ग्राहकों को खासा पसंद आ रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आए हैं। आपको बता दें कि इस फोन पर 10,200 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 200 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। 200 रुपये का ऑफ केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जो इस फोन को खरीदते समय ही पेमेंट करेंगे। अगर ग्राहक को पूरा एक्सचेंज अमाउंट मिल जाता है, तो वो यह फोन 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो बिना किसी ऑफर के साथ भी इस फोन को खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1608 रुपये की 12 EMI देनी होंगी। इसके लिए ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है। इस फोन की वास्तविक कीमत 17,999 रुपये है। यह ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट gadgets360.com पर उपलब्ध है।
ओप्पो एफ1एस के फीचर्स:
इसके प्रमुख फीचर की बात करें तो ओप्पो एफ1एस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह 1/3.1 इंच सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। फोन का फ्रंट कैमरा ही इसकी सबसे अहम खासियत है। फोन में सेल्फी के लिए ब्यूटीफाई 4.0 एप और सेल्फी पनोरमा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें स्क्रीन फ्लैश फीचर भी मौजूद है। फिंगरपिंत सेंसर के साथ कंपनी का दावा है कि यह एफ1एस हैंडसेट को मात्र 0.22 सेकेंड में अनलॉक करेगा। कंपनी ने इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर पर आधारित शॉर्टकट के बारे में भी बताया है जिनके जरिए वॉयस कॉल और एप लांच करना संभव होगा।
अब इसकी अन्य स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो ओप्पो एफ1एस एक डुअल-सिम (नैनो सिम) स्मार्टफोन है। यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 3.0 पर चलेगा। हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसी के साथ इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ओप्पो एफ1एस का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम 3075 एमएएच की बैटरी करेगी।
यह भी पढ़े,
Samsung Galaxy A9 Pro पर मिल रहा 18590 रुपये तक का ऑफर, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा है खासियत
एटीएम से निकलेंगे रेल टिकट, सॉफ्टवेयर विकसित करने की शुरू हुई तैयारी
जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में छेड़ी प्राइस वार, अब मोबाइल सेगमेंट भी बन सकता है जंग का मैदान