Oppo F3 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, ड्यूल सेल्फी कैमरा और 4 जीबी रैम हो सकती है खासियत
यह फोन पिछले महीने लॉन्च हुए F3 Plus का स्टैंडर्ड वर्जन है। इसे मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो आज अपना नया हैंडसेट F3 भारत में लॉन्च करेगी। यह फोन पिछले महीने लॉन्च हुए F3 Plus का स्टैंडर्ड वर्जन है। इसे मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि F3, हाई परफॉर्मेंस हार्डवेयर और ऑप्टीमाइज सॉफ्टवेयर से लैस है, जिससे यूजर को बेहतर अनुभव मिलेगा। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका ड्यूल सेल्फी कैमरा बताई जा रही है। इसके कैमरे में वाइड-एंगल कैमरा फीचर दिया गया है।
ओप्पो F3 की तस्वीरें हुई थी लीक:
लॉन्च इवेंट से ठीक पहले ओप्पो F3 की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। आपको बता दें, यह ग्राफिक्स फोटो हैं। इन तस्वीरों को android pure द्वारा शेयर किया गया है। इन फोटोज में फोन का रियर और बैकपैनल देखा जा सकता है। तस्वीरों के मुताबिक, इस हैंडसेट में पहले के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी नजर आ रही है। इस फोन की खासियत इसका फ्रंट कैमरा बताया जा रहा है। तस्वीरों के अनुसार, ओप्पो F3 में 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए जाएंगे। इससे पहले इस फोन के फीचर्स को बेंचमार्क साइट पर भी लिस्ट किया गया था।
इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अब बीएसएनएल यूजर्स को मिलेगी दोगुनी इंटनरेट स्पीड
OnePlus 5 का है इंतजार, 8 GB रैम और 23 MP कैमरा के साथ हो सकता है पेश
एप्पल का बढ़ा मुनाफा, लेकिन आईफोन की बिक्री में आयी भारी गिरावट