Move to Jagran APP

Oppo F3 प्लस के ब्लैक एडिशन की बिक्री भारत में हुई शुरु, डुअल सेल्‍फी कैमरा है खासियत

इस फोन के ब्लैक वेरिएंट की बिक्री 15 अप्रैल से शुरु हो गई है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 18 Apr 2017 04:30 PM (IST)
Hero Image
Oppo F3 प्लस के ब्लैक एडिशन की बिक्री भारत में हुई शुरु, डुअल सेल्‍फी कैमरा है खासियत

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने पिछले महीने ही F3 प्लस हैंडसेट भारत में लॉन्च किया था। इस फोन के ब्लैक वेरिएंट की बिक्री 15 अप्रैल से शुरु हो गई है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इससे पहले 1 अप्रैल से ओप्पो F3 प्लॉस के गोल्ड वेरिएंट की बिक्री शुरू की गई थी। इस फोन की खासियत इसका डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। इस फोन की कीमत 30,990 रुपये है।

ओप्पो F3 प्लस की खासियत:

इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल 1/3.1 इंच सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है। यूजर अपने मुताबिक लेंस को चुन सकते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है। इस फीचर के जरिए यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। इसके अलावा इसमें ब्यूटीफाई 4.0 एप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ओप्पो F3 प्लस के फीचर्स:

इसमें में 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.95 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो आधारित कलर ओएस 3.0 पर काम करता है। इसके होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटड है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर दिया गया है, जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, डुअल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी वीओसीसी फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन महज 5 मिनट की चार्जिंग में फोन से 2 घंटे तक का टॉक-टाइम दे सकता है।

यह भी पढ़ें,

रिलायंस जियो ने पेश किया इंटरनेशनल कॉलिंग प्लान, कर पाएंगे महज 3 रुपये प्रति मिनट में बात

Flipkart Lenovo Days में स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

यह कंपनी मात्र 73 रुपये में दे रही है अनलिमिटेड 4G डाटा, जानें क्या है प्लान