16 MP कैमरा और 4 GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती
3000 रुपये की कटौती के बाद ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफोन 27,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने इस साल की शुरुआत में ओप्पो F3 प्लस को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 30,990 रुपये रखी थी। कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपये की कटौती कर दी है। ऐसे में, इस ऑफर के बाद यह स्मार्टफोन 27,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मुंबई के जानेमाने रिटेलर महेश टेलिकॉम ने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट फेसबुक के जरिये इस बात की जानकरी दी है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
ओप्पो F3 प्लस की खासियत:
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, इस फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल 1/3.1 इंच सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है। यूजर अपने मुताबिक लेंस को चुन सकते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है। इस फीचर के जरिए यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। इसके अलावा इसमें ब्यूटीफाई 4.0 एप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ओप्पो F3 प्लस के फीचर्स:
इसमें में 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.95 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो आधारित कलर ओएस 3.0 पर काम करता है। इसके होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटड है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर दिया गया है, जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, ड्यूल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी वीओसीसी फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन महज 5 मिनट की चार्जिंग में फोन से 2 घंटे तक का टॉक-टाइम दे सकता है।
यह भी पढ़ें:
लॉन्च से पहले ही भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हुआ यह स्मार्टफोन, जानें खासियतें
वोडाफोन ने पेश किया शानदार ऑफर, दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 25 GB 4G डाटा
फ्लिपकार्ट का फादर्स डे पर खास ऑफर, सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका