भारत में लॉन्च होने से पहले Oppo F3 की तस्वीरें हुईं लीक, ड्यूल फ्रंट कैमरा हो सकता है खासियत
लॉन्च इवेंट से ठीक पहले ओप्पो एफ3 की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। आपको बता दें, यह ग्राफिक्स फोटो हैं। इन तस्वीरों को android pure द्वारा शेयर किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में पिछले महीने एफ3 प्लस हैंडसेट लॉन्च करने के बाद चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही इस फोन का स्टैंडर्ड वर्जन एफ3 पेश करने की तैयारी में है। इस फोन को 4 मई को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च इवेंट से ठीक पहले ओप्पो एफ3 की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। आपको बता दें, यह ग्राफिक्स फोटो हैं। इन तस्वीरों को android pure द्वारा शेयर किया गया है। इन फोटोज में फोन का रियर और बैकपैनल देखा जा सकता है।
ड्यूल फ्रंट कैमरा हो सकता है खासियत:
तस्वीरों के मुताबिक, इस हैंडसेट में पहले के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी नजर आ रही है। इस फोन की खासियत इसका फ्रंट कैमरा बताया जा रहा है। तस्वीरों के अनुसार, ओप्पो एफ3 में 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए जाएंगे। इससे पहले इस फोन के फीचर्स को बेंचमार्क साइट पर भी लिस्ट किया गया था।
स्त्रोत: एंड्रायड प्योर
इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
John McAfee ने दुनिया को दिखाया प्राइवेसी फोन, किया हैकप्रूफ होने का दावा