Oppo F3 स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरा के साथ 4 मई को भारत में होगा लॉन्च
कंपनी ने फोन को लॉन्च करने के लिए के लिए आने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहूबली से टाईअप किया है। खबरों की मानें तो यह फोन 4 मई को लॉन्च किया जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। ओप्पो F3 Plus को भारत में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी F3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने फोन को लॉन्च करने के लिए के लिए आने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहूबली से टाईअप किया है। खबरों की मानें तो यह फोन 4 मई को लॉन्च किया जा सकता है। F3 Plus की तरह इसमें भी डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया होगा। हालांकि, इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
कंपनी की मानें तो यह फोन दमदार परफॉर्मेंस वाले हार्डवेयर से लैस होगा, जिससे यूजर्स को ज्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा। वहीं, इसके कैमरे में ब्यूटीफाई फंक्शन दिया गया है, जो ग्रुप सेल्फी को और भी बेहतर बनाएगा। ओप्पो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर Will Yang ने कहा कि हम सबसे बहुप्रतीक्षित टॉलीवुड फिल्म बाहुबली के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं। अब अगर कीमत की बात की जाए तो F3 Plus को 30,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि ओप्पो F3 को कम कीमत में पेश किया जा सकता है।
ओप्पो F3 Plus की खासियत:
इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल 1/3.1 इंच सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है। यूजर अपने मुताबिक लेंस को चुन सकते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है। इस फीचर के जरिए यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। इसके अलावा इसमें ब्यूटीफाई 4.0 एप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
शाओमी Mi 6 के ये बड़े 6 फीचर्स बनाते हैं इसे खास