Move to Jagran APP

ओप्पो स्मार्टफोन्स के साथ जियो दे रहा 100 जीबी तक अतिरिक्त 4जी डाटा

टेलिकॉम कंपनियों के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी डाटा ऑफर दे रही हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 13 Nov 2017 03:00 PM (IST)
Hero Image
ओप्पो स्मार्टफोन्स के साथ जियो दे रहा 100 जीबी तक अतिरिक्त 4जी डाटा

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूजर्स को ज्यादा फायदा देने और अपनी हैंडसेट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए टेलिकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही हैं। फोन निर्माता कंपनी सोनी और शाओमी के बाद अब चीन की कंपनी ओप्पो ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। इसके तहत जियो यूजर्स को ओप्पो के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा।

क्या है ऑफर?

इस ऑफर के तहत ओप्पो के 4जी स्मार्टफोन्स के साथ जियो यूजर्स को 100 जीबी तक अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर 27 अक्टूबर 2017 से शुरू हुआ है। इसके लिए जियो यूजर्स को ओप्पो का 4जी फोन खरीदना होगा। इसके बाद उन्हें 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। यूजर्स को रिचार्ज कराने के 48 घंटों के अंदर अतिरिक्त डाटा वाउचर मिल जाएगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए उन्हें MyJio app पर जाना होगा। इसके बाद My Vouchers पर टैप कर View Voucher पर जाएं। अब Recharge पर टैप करें। इसके बाद Recharge my Number पर टैप कर Confirm Recharge पर क्लिक कर दें। अब आपके पास रिचार्ज होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा। इस ऑफर का लाभ 10 रिचार्ज तक उठाया जा सकता है। हर रिचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा।

इससे पहले सोनी और शाओमी ने आइडिया सेल्यूलर के साथ साझेदारी की थी।

सोनी स्मार्टफोन के साथ मिल रहा यह ऑफर:

Sony Xperia R1 Plus और Sony Xperia R1 स्मार्टफोन खरीदने पर आइडिया यूजर्स को शुरुआती 6 रिचार्ज कराने पर 60 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसके लिए आइडिया प्रीपेड यूजर्स को 300 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज (प्रति महीने) कराना होगा। प्रत्येक रिचार्ज पर यूजर्स को 10 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह डाटा यूजर के मौजूदा प्लान से अलग दिया जाएगा। Sony Xperia R1 Plus की कीमत 14,990 और Sony Xperia R1 कीमत 12,990 रुपये है।

शाओमी फोन्स के साथ मिल रहा है ये ऑफर:

शाओमी Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite स्मार्टफोन खरीदने पर आइडिया के नए व मौजूदा यूजर्स को अतिरिक्त 280 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 357 रुपये का प्रति महीने रिचार्ज कराना होगा। इसमें यूजर्स को 28 दिनों तक प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जाता है। इस ऑफर में उन्हें अतिरिक्त 1 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। यानी यूजर्स एक दिन में 2 जीबी प्रति दिन डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस ऑफर का लाभ यूजर्स 10 रिचार्ज तक उठा सकते हैं। ऐसे में देखा जाए तो प्रति महीने यूजर को 28 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। 10 रिचार्ज तक उन्हें 280 जीबी तक अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। शाओमी Redmi Y1 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसके 64 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

अमेजन के बाद अब फ्लिपकार्ट भी बनाएगी अपने प्रोडक्टस, 15 नवंबर से होगी शुरुआत

Internet Of Things का बढ़ रहा है ट्रेंड, जानिए इससे कैसे बदलेगी हमारी जिंदगी

16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto X4, जानें क्या होगा खास