Move to Jagran APP

Oppo R11 की लाइव फोटोज और वीडियो हुई लीक, 10 जून को आएगा सामने

ओप्पो आर11 स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हुई हैं, जिनसे फोन के लुक के बारे में काफी कुछ पता चला है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 30 May 2017 09:00 AM (IST)
Hero Image
Oppo R11 की लाइव फोटोज और वीडियो हुई लीक, 10 जून को आएगा सामने

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो R11 और R11 Plus के बारे में कई खबरें सामने आ रही हैं। कंपनी इस फोन चीन में 10 जून को लॉन्च कर सकती है। इन फोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनका 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह दोनों ही फोन्स बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर ड्यल रियर कैमरा सेटएप के साथ भी स्पॉट किए गए हैं। सबसे पहले playfuldroid पर फोन के कर्मशियल वीडियो को देखा गया था जिसमें फोन के हर एंगल को दिखाया गया था। वहीं, R11 को लेकर अब एक और लीक सामने आया है जिसमें फोन की फोटोज लीक हुईं हैं। तस्वीरों में फोन का क्लोज लुक दिखाया गया है। हालांकि, फोटोज पर ब्रश स्ट्रोक्स हैं। ऐसे में फोन को पूरी तरह रीवील नहीं किया गया है।

तस्वीरों के मुताबिक, फोन फुल मेटल बॉडी का बना है। साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके दायीं तरफ एलईडी फ्लैश दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बटन दायीं तरफ दिया गया है और वॉल्यूम बटन बायीं तरफ।

स्त्रोत: मोबाइल एक्सपोज

Oppo R11 and R11 Plus के फीचर्स:

Oppo R11 में 5.5 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है।

अब बात करते हैं Oppo R11 Plus की, वैसे तो इस फोन के सारे फीचर्स R11 की तरह ही हैं। लेकिन इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ ही इसमें 3880 एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इस फोन्स के बारे में अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

स्त्रोत: यूट्यूब

यह भी पढ़ें:

एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को दे रहा 10 जीबी इंटरनेट डाटा बिल्कुल फ्री

सैमसंग गैलेक्सी J7 2017 और J5 2017 स्मार्टफोन्स की तस्वीरें हुई लीक, जानें क्या है खास

फ्लिपकार्ट समर सेल शुरु, कैशबैक समेत स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 17000 रुपये तक का ऑफर