Move to Jagran APP

ओप्पो ग्रेटर नोएडा में बनाएगी 216 मिलियन डॉलर का इंडस्ट्रियल पार्क

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ग्रेटर नोएडा में इंडस्टियल पार्क स्थापित करने की योजना बना रही है

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2016 12:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की योजना बना रही है। इसमें कंपनी की निर्माण इकाई होगी। कंपनी इस पार्क में करीब 216 मिलियन डॉलर यानि करीब 1450 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

ओप्पो के वाइस प्रेसीडेंट और ओप्पो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (इंटरनेशनल मोबाइल) व प्रेसीडेंट स्काई ली ने कहा कि भारत में हमारी उत्पादन इकाई पहले से है और एसएमटी (सरफेस-माउंट टेक्नोलॉजी) सेंटर भी तैयार हो रहा है। यह अगले साल के फरवरी तक चालू हो जाएगा। हम यहां इंडस्ट्रियल पार्क भी बनाएंगे। इसके लिए अगले महीने समझौता हो सकता है।

उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल पार्क एक हजार एकड़ से यादा क्षेत्र में होगा और इसमें 216 मिलियन डॉलर (करीब 1450 करोड़ रुपये) निवेश किया जाएगा। ओप्पो की नोएडा में इकाई पहले से ही है। भारतीय बाजार में अपनी मजबूत स्थिति पर आश्वस्त कंपनी के अधिकारी ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के अनुभवों के आधार पर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास करेगी।

जानें ओप्पो के बारे में:

ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प., चीन की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है। कंपनी अपने स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। ओप्पो एमपीथ्री प्लेयर, पोर्टेबल मीडिया प्लेयर, एलसीडी टीवी और डीवीडी/ब्लू-रे प्लेयर भी बनाती है। कंपनी 2004 में शुरू हुई थी। कंपनी अब तक एंड्रायड स्मार्टफोन की एक बड़ी रेंज पेश कर चुकी है।