पेटीएम और फ्रीचार्ज दे रहे 100 फीसदी कैशबैक, ऑफर सीमित समय के लिए
नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला है। इसी बीच पेटीएम और फ्रीचार्ज ने अलग-अलग सेल का एलान किया है
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला है। इसी बीच पेटीएम और फ्रीचार्ज ने अलग-अलग सेल का एलान किया है। इसके तहत अगर यूजर खरीदारी के लिए डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। पेटीएम ने 12/12 कैशफ्री फेस्टिवल का एलान किया है। वहीं, दूसरी तरफ फ्रीचार्ज ने एक टू-डे कैशबैक सेल की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहक फ्रीचार्ज वॉलेट का इस्तेमाल कर दिन में दो ट्रांजेक्शन पर 100 फीसदी का फ्लैट कैशबैक पा सकते हैं। आपको बता दें कि इन ऑफर्स का लाभ लेने के लिए ग्राहक को पूरा पेमेंट वॉलेट से ही करना होगा।
पेटीएम फेस्टिवल:पेटीएम ने बताया है कि ग्राहक 15 लाख से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर पर अलग-अलग कैटेगरी में खरीदारी कर सकते हैं। जिनमें उन्हें 100 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। यही नहीं, ग्राहक मुफ्त मूवी टिकट, उबर राइड, आईफोन और टी20 क्रिकेट मैच के टिकट भी जीत सकते हैं। ग्राहक नीचे दिए गए मोबाइल पेमेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट कर कैशबैक जीत सकते हैं।
बिग बाजार
पेंटालून्स
स्पेन्सर्स
पीटर इंग्लैंड
एलन सोली
क्रोमा
क्लेयर
लोटो
क्लार्क्स
बर्गर किंग
पिज्जा हट
बरिस्ता
चायोज
फ्रीचार्ज ऑफर:
फ्रीचार्ज से ग्राहक अपने वॉलेट के जरिए भुगतान कर फ्लैट 100 फीसदी का कैशबैक जीत सकते हैं। ग्राहक नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म पर पेमेंट कर कैशबैक जीत सकते हैं।
फूडपांडा
डोमिनोज
स्विगी
जोमैटो
हल्दीराम
मैक्डोनल्ड्स
कैफे कॉफी डे
बरिस्ता
बुकमायशो
स्नैपडील
क्रॉसवर्ड
शॉपर्स स्टॉप
पेंटालून्स
रेडबस समेत कई अन्य मर्चेंट को भुगतान कर 100 प्रतिशत कैशबैक जीत सकते हैं।