अब पेटीएम पर भी चेक कीजिए PNR स्टेटस, कंपनी की नई सुविधा
पेटीएम पर टिकट बुकिंग के तत्काल बाद से PNR स्टेटस चेक किया जा सकेगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल पेमेंट सर्विस पेटीएम ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया फीचर पेश किया है। इस नए फीचर्स के जरिये यूजर्स अब अपने PNR स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं। पेटीएम के जरिये रेल टिकटबुक करने के बाद यूजर रेल बुकिंग प्लेटफार्म में जाकर अपने PNR की जानकरी ले सकते हैं। इससे पहले यूजर्स को PNR चेक करने के लिए अलग से विंडो ओपन करनी होती थी। अब पेटीएम ऐसी पहली कंपनी बन गई है जहां रेलवे टिकट की बुकिंग और PNR स्टेटस चेक एक साथ कर सकते हैं।
कंपनी ने क्या कहा?
पेटीएम के वाइस प्रेजिडेंट अभिषेक राजन ने कहा, 'हमारे प्लैटफॉर्स से रेल टिकट बुक कराने वाले कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला लिया है। इस साल हमने ग्राहकों के लिए जो फीचर्स ऑफर करने का प्लान बनाया है, यह उनमें से सबसे उम्दा है। इससे पेटीएम पर टिकट बुक कराने वाले लोगों को दूसरे प्लैटफॉर्म पर स्टेटस चेक करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।'
1 मिलियन से ज्यादा होती है बुकिंग:
इस महीने की शुरुआत में, पेटीएम ने घोषणा की थी कि वह एक महीने में 1 मिलियन ट्रेन टिकटों की बुकिंग कर रही है। इसके साथ आईआरसीटीसी के बाद पेटीएम ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए भारत का सबसे बड़ा मंच बन गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में, कुछ समय पहले पेटीएम ने अपना बैंक लॉन्च किया था, जिसके जरिए यूजर्स कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और पैसे जमा करने पर कस्टमर्स को कैश बैक का लाभ भी दिया जाता है।
यह भी पढ़ें:
सिर्फ टेलिकॉम इंडस्ट्री ही नहीं, ये 5 एप्स भी आपको दे रही हैं फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग