Move to Jagran APP

पेटीएम लाया Lets Play Holi ऑफर, कंपनी हर यूजर को देगी 5000 रुपये, करना होगा बस ये

पेटीएम ने Lets play Holi चैलेंज शुरू किया है, जिसके तहत यूजर को कोई भी और किसी भी भाषा में होली गीत गाना होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 14 Mar 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
पेटीएम लाया Lets Play Holi ऑफर, कंपनी हर यूजर को देगी 5000 रुपये, करना होगा बस ये

नई दिल्ली। पेटीएम होली के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक खास तोहफा लाया है। इसके तहत यूजर को होली की शुभकामना देने पर 5000 रुपये दिए जाएंगे। दरअसल, पेटीएम ने Lets play Holi चैलेंज शुरू किया है, जिसके तहत यूजर को कोई भी और किसी भी भाषा में होली गीत गाना होगा। इसके लिए उन्हें 5000 रुपये दिए जाएंगे। 5000 रुपये जीतने के लिए यूजर को होली गीत के साथ पेटीएम को होली की शुभकामनाएं भेजनी होंगी।

कई यूजर्स ने इस चैलेंज को पूरा करने के लिए अपने वीडियो अपलोड किए हैं। आपको बता दें कि यह ऑफर 20 मार्च को खत्म होगा। यूजर को होली गीत गाना होगा और उसे रिकॉर्ड कर वीडियो अपलोड करना होगा। यूजर अपना वीडियो http://indi.com/paytm/letsplayholi इस लिंक पर अपलोड कर सकते हैं।

कैसे पूरा करें Lets play Holi चैलेंज?

पेटीएम ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, “होली रंगों, रचनात्मकता और मिठाइयों का त्यौहार है। ये समय है नाचने और गाने का। ऐसा कौन सा बॉलीवुड गीत है, जो आप अक्सर होली पे गुनगुनाते हैं? वीडियो में वो गीत गाकर हम सभी को होली की शुभकामनाएं दीजिये। इस वीडियो को यहां अपलोड करें। इस INDI लिंक को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें और जीतिए BUZZ प्वाइंट्स! सबसे ज्यादा BUZZ प्वाइंट्स जीतने वाले को मिलेगा INR 5000 PAYTM CASH! दूसरे और तीसरे BUZZ विजेता को दो INR 2000 और INR 1000 PAYTM CASH मिलेगा! जितना ज्यादा हर दिन लिंक शेयर करेंगे उतने ज्यादा BUZZ प्वाइंट्स जीतेंगे”।

यह भी पढ़े,

BSNL शुरु करेगी अपनी 4जी सर्विस, देशभर में लगाए जाएंगे मोबाइल टॉवर

Airtel ने पेश किया Surprise ऑफर, यूजर्स को दिया जाएगा 30 जीबी 4 जी डाटा बिल्कुल फ्री

आइडिया यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, रोमिंग में इनकमिंग कॉल्स पर नहीं देना होगा कोई चार्ज