पेटीएम करेगा स्मार्टफोन की सुरक्षा, पेश किया मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान
फोन चोरी या डैमेज होने की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, पेटीएम और वोडाफोन दे रहे डैमेज प्रोटेक्शन प्लान
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम मॉल से स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहक अपने फोन की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकेंगे। पेटीएम मॉल ने ग्राहकों के लिए मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान पेश किया है। इसके तहत ग्राहकों को एक साल तक स्क्रीन डैमेज, लिक्विड डैमेज और चोरी समेत एक्सीडेंटल डैमेज का लाभ मिलेगा।
जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ:आपको बता दें कि इस प्लान का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को स्मार्टफोन राशि का 5 फीसद प्रीमियम के तौर पर देना होगा। इस ऑफर का लाभ एप्पल, शाओमी, वीवो, ओप्पो समेत अन्य ब्रैंड्स पर उठाया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। इसके बाद या तो आपके घर से आपके खराब मोबाइल को पिक किया जाएगा या फिर आपके घर के पास किसी रिपेयर स्टोर पर जाने के लिए कहा जाएगा। अगर डिवाइस को ठीक नहीं किया जा सकेगा तो फोन की मौजूदा कीमत ग्राहक को दे दी जाएगी।
क्या है कंपनी का कहना?
कंपनी ने दावा किया है कि इससे स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को बेहतर शॉपिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। पेटीएम मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अमित सिन्हा ने कहा, “हमने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान लॉन्च किया है। इससे ग्राहक का फोन चोरी और एक्सीडेंटल डैमेज के प्रति सुरक्षित हो जाएगा।”
इससे पहले देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने भी एक डैमेज प्रोटेक्शन प्लान पेश किया था। इस प्रोग्राम के तहत हाल ही में खरीदे गए स्मार्टफोन पर 50,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा। 6 महीने पहले खरीदे गए स्मार्टफोन भी इस प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। इसमें ग ग्राहकों के फोन की चोरी होने पर भी इंश्योरेंस दिया जा रहा है।
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?
इसके लिए ग्राहकों को वोडाफोन रेड शील्ड के वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसकी कीमत 720 रुपये है। ग्राहकों से यह राशि 12 महीने के इंस्टॉलमेंट में देनी होगी। इसका मतलब हर महीने 60 रुपये देने होंगे। वोडाफोन रेड शील्ड एप को एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल से DSS लिखकर 199 पर एसएमएस करना होगा।
यह भी पढ़ें:
अब रेलवे का जनरल टिकट भी घर बैठें एप के जरिए कर पाएंगे बुक
एप्पल इंटेल के साथ मिलकर 5G पावर आईफोन लाने की तैयारी में: रिपोर्ट