ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन्स की शिपमेंट में हुई 123 फीसद की बढ़ोतरी: CMR रिसर्च
आजकल ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन्स काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इनकी शिपमेंट में 123 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है
नई दिल्ली (जेएनएन)। वर्ष 2017 की शुरुआत में ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन्स की शिपमेंट में 123 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। यह बात साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की एक नई रिपोर्ट में सामने आई है। खबरों की मानें तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां जिस तरह से अपनी डिवाइसेज में बेहतर कैमरा फीचर्स दे रही हैं उसी के चलते यह बढ़ोतरी देखी गई है।
ड्यूल-कैमरा स्मार्टफोन्स ने बनाई अपनी जगह:CMR के हेड प्रभु राम ने कहा, “2017 में ड्यूल-कैमरा स्मार्टफोन्स ने मेनस्ट्रीम में अपनी जगह बनाई है। इनमें खासतौर से चीनी कंपनियों के हैंडसेट मौजूद हैं क्योंकि इन कंपनियों ने फोन्स की कीमत में कटौती की है।” साथ ही यह भी बताया कि 2017 की दूसरी तिमाही में माइक्रोमैक्स, जेडटीई, वनप्लस और जियोनी समेत कई कंपनियों ने ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्किट में शिप किया है।
शिपमेंट में 107 फीसद की बढ़ोतरी:
वर्ष 2016 की शुरुआत में केवल दो फोन निर्माता कंपनियों हुआवे और एलजी ने ड्यूल कैमरा फोन्स पर फोकस किया था। रिसर्च में बताया गया कि दूसरी तिमारी में ज्यादा ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए जाने की वजह से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दूसरी तिमाही के अंत तक ड्यूल कैमरा फोन्स की शिपमेंट में 107 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई।
वनप्लस की बढ़ी हिस्सेदारी:
जहां पहली तिमाही में हुआवे ने इस ड्यूल कैमरा फोन्स में अपना वर्चस्व स्थापित किया था। वहीं, दूसरी तिमाही में वनप्लस 5 लॉन्च होने के बाद स्मार्टफोन शिपमेंट में वनप्लस की हिस्सेदारी 1 फीसद से ज्यादा गई है। प्रभु राम ने यह भी कहा कि यह देखना काफी दिलचस्प है कि ड्यूल कैमरा फोन्स के दौर में गूगल ने अपने नए पिक्सल 2 फोन्स में ड्यूल कैमरा का इस्तेमाल ना कर सिंगल कैमरा पर ही फोकस किया है। वहीं, ओप्पो का ऑप्टिकल जूम पेरिस्कोप लेंस इस क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
CMR के मुताबिक, वर्ष 2018 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हैंडसेट्स को बेहतर फोटोग्राफी और कैमरा फीचर्स के साथ पेश कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: