#mannkibaat देश को रीसर्च और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ना है आगे- पीएम मोदी
तकनीकी क्षेत्र में हर समय बदलाव हो रहा है। आने वाला समय टेक्नोलॉजी का ही है। इसके लिए हमें टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के बारे में गहन विचार करने की जरुरत है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में तकनीक के क्षेत्र पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सपने को पूरा करने के लिए देश को रीसर्च और तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा। इसके साथ ही ये भी कहा कि तकनीकी क्षेत्र में हर समय बदलाव हो रहा है। आने वाला समय टेक्नोलॉजी का ही है। इसके लिए हमें टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के बारे में गहन विचार करने की जरुरत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि टेक्नोलॉजी में सरकार ने अटल इनोवेशन मिशन की शुरुआत की है जो कि नवीनीकरण के लिए इकोसिस्टम को बनाने का काम करेगा। इस मिशन को नीति आयोग प्रमोट कर रहा है। इसके जरिए देश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसके साथ ही ये भी कहा कि देश को नवीनीकरण की जरुरत है। सरकार ने अटल इनोवेशन मिशन के लिए अलग से फंड रखा है जिसे tinkering labs और सेंटर्स बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
प्राप्त खबरों की मानें तो इस मिशन के लिए सरकार करीब 10 लाख रुपये का फंट सेंशन करेगी। सरकार को tinkering labs बनाने के लिए स्कूल्स की तरफ से करीब 13000 एपलिकेशन्स आई हैं। यही नहीं, पीएम ने ये भी कहा कि नई कार्यान्वयन केंद्र के लिए करीब 10 करोड़ का फंड रखा गया है।
यह भी पढ़े:
अरे वाह! ओला कैब कीजिए बुक तो फ्री में मिलेगा लेनोवो वाइब के5 नोट स्मार्टफोन