कम कीमत और 10000mAh बैटरी से लैस ये हैं बेस्ट पावरबैंक
हम यहां कम कीमत में 10000 mAh बैटरी के साथ आने वाले पावरबैंक की जानकारी दे रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में आने वाले स्मार्टफोन की सबसे बड़ी दिक्कत यह रहती है कि उनकी बैटरी जल्द ही डिस्चार्ज हो जाती है। इसी के चलते यूजर्स अक्सर परेशान रहते हैं और पॉवरबैंक का सहारा लेते हैं। पावरबैंक का इस्तेमाल आप कहीं पर भी कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी इसकी कीमतें लोगों को निराश करती हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे पावर बैंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत में 10000 mAh बैटरी के साथ आते हैं।
वनप्लस 10,000mAh
वनप्लस का यह पावर बैंक हल्का और सबसे बेहतर डिजाइन वाला पावर बैंक है। 10,000 mAh की लीथियम पॉलिमर बैटरी वाला ये पावर बैंक 5.5 घंटे में फुल चार्ज होता है। यह पावर बैंक 1,799 रुपये कीमत में उपलब्ध है।
सोनी पावर बैंक
Lithium-polymer से बना ये पावर बैंक 10000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इससे आपका स्मार्टफोन, टैबलेट आदि को चार्ज किया जा सकता है। इसमें 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं जिसके चलते इसमें दो गैजेट्स एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं। इसकी कीमत 2,800 रुपये है।
लेनोवो MP1060
लेनोवो ने अपना नया पावर बैंक लॉन्च किया है। MP1060 नाम से पेश किया गया यह पावर बैंक 10,000mAh की चार्ज पोर्टेबल बैटरी के साथ के साथ आता है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,299 रूपये रखी है। इस पावर बैंक को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस पावर बैंक की मदद से स्मार्टफोन को ओवरचार्जिंग और डिस्चार्जजिंग से रोका जा सकता है। स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज होने के लिए लगभग 4:30 घंटा लगता है।
असुस जेनपावर 10,050 mAh
आसुस जेनपावर पावर बैंक सिंगल यूएसबी पोर्ट के साथ 5V का इनपुट लेता है और 5.1V का आउटपुट देता है। इसकी कीमत 1,679 रुपये है।
यह भी पढ़ें:
आइफोन X की ऑनलाइन सेल आज रात 8 बजे से एक बार फिर होगी शुरू