प्री GST सेल : अब तक के बेस्ट DSLR कैमरों पर मिल रहा बिग डिस्काउंट
जीएसटी से पहले इन DSLR कैमरों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। देशभर में जीएसटी लागू होने से पहले सभी कंपनियां स्टॉक क्लीयरेंस कर रही हैं। इसी के चलते ई-कॉमर्स कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर भारी छूट दे रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक शानदार डील लेकर आएं हैं। जिन लोगों को फोटोग्राफी का शौक है उनके लिए DSLR कैमरा खरीदने का यह मौका सबसे अच्छा है। आपकी सुविधा के लिए हम यहां बेस्ट डील के साथ DSLR कैमरे की एक लिस्ट दे रहें हैं। तो आइये देखते हैं..
Canon EOS 1200D – 16 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध
कीमत: 36,995
छूट के बाद कीमत: 30,999
फीचर्स: कैनन के इस कैमरे में 18 मेगापिक्सल का (APS-C) CMO सेंसर लगा हुआ है। 1200D कैमरे में 9 प्वाैइंट ऑटो फोकस सिस्टपम मौजूद है जो हॉरिजोंटल और वर्टिकल दोनों एंगल से बेहतर तस्वीकरें खिंचा जा सकता है। कैमरे में डिजिक 4 प्रोसेसर फास्टस शटर स्पी ड में 3 फ्रेंम पर सेकेंड की दर से क्लिायर पिक्चफर खींच सकते हैं। कैमरे में 18 मेगापिक्सटल का सपोर्ट दिया गया है साथ इसमें 6,400 तक आईएसओ रेंज दी गई है जिसे 12,800 तक एक्पें8ड किया जा सकता है।
Sony Alpha A6000L– 15 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध
कीमत: 51,990 रुपये
छूट के बाद कीमत : 44,390 रुपये
फीचर्स: इस कैमरे में 24.3 मेगापिक्सल Exmor TM APS HD CMOS सेंसर मौजूद है। इसमें BIONZ X इमेज प्रोसेसिंग इंजन दिया गया है। फास्ट हाइब्रिड AF और 179 AF पॉइंट्स के साथ 4D फोकस दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स अल्फा कम्युनिटी में अपने प्रोडक्ट को रजिस्टर करा के मुफ्त में कैमरा के एक्सेसरीज को पा सकते हैं।
Nikon D610 - 23 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध
कीमत: 114,950 रुपये
छूट के बाद कीमत : 87,990 रुपये
फीचर्स: इसमें 24.3 मेगापिक्सल CMOS दिया गया है। इसके अलावा इसमें जिघ परफोर्मेंस एक्सपीड 3 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 3.2 LCD मोनिटर दिया गया है। इसमें EN-EL15 रिचार्जेबल Li-ion बैटरी मौजूद है।
Canon EOS 6D - 13 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध
कीमत: 119,995 रुपये
छूट के बाद कीमत : 103,995 रुपये
फीचर्स: यह 20.2 मेगापिक्सल CMOS सेंसर से लैस दुनिया का सबसे हल्का फुल-फ्रेम DSLR कैमरा है। इसमें 3 इंच का स्क्रीन दिया गया है। इसमें 2 साल की वारंटी भी मिल रही है।
Nikon D810 - 17 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध
कीमत: 199,950 रुपये
छूट के बाद कीमत : 166,450 रुपये
फीचर्स: इसमें 36.3 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा 3.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें EN-EL15 रिचार्जेबल Li-ion बैटरी मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
शाओमी यूजर्स के लिए रिलायंस जियो दे रहा है 30 GB एक्स्ट्रा डाटा
फिल्म शूट करने का है शौक तो इन 5 स्मार्टफोन्स को रखें लिस्ट में