इन स्मार्टफोन्स में पहले से ही इंस्टॉल आ रहे वायरस वाले एप्स, हैक हो सकती है आपकी निजी जानकारी
हाई-एंड स्मार्टफोन्स में कुछ प्री-लोडेड मालवेयर प्रोग्राम्स पाए गए हैं, जो यूजर की निजी जानकारी चुरा सकते हैं
नई दिल्ली। सैमसंग, एलजी, शाओमी, आसुस, नेक्सस, ओप्पो और लेनोवो जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के हाई-एंड स्मार्टफोन्स में कुछ प्री-लोडेड मालवेयर प्रोग्राम्स पाए गए हैं। इस मालवेयर का पता इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी चेक प्वाइंट ने लगाया है। कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि पहले से डाले गए इस मालवेयर की पहचान 36 एंड्रायड डिवाइस में की गई। कंपनी ने कहा कि मालवेयर एप, विक्रेता द्वारा प्रदान किए गए ऑफिशियल रोम (ROM) का हिस्सा नहीं थे और इन्हें सप्लाई चेन के साथ कहीं से जोड़ा गया था। डिवाइस के रोम (ROM) में जोड़े गए इन मालवेयर को यूजर्स द्वारा नहीं हटाया जा सकता है।
चेक प्वाइंट की रिसर्च टीम ने बताया कि Loki और SLocker जैसे खतरनाक एप्स हैं, जिसके जरिए मोबाइल डाटा को चुराया जा सकता है। इसमें एडवांस्ड एन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड यानि AES का इस्तेमाल किया जाता है। इनके जरिए स्मार्टफोन्स की सभी फाइल्स को एनक्रिप्ट किया जा सकता है।इन स्मार्टफोन्स में मिला मालवेयर:
Galaxy Note 2
LG G4
Galaxy S7
Galaxy S4
Galaxy Note 4
Galaxy Note 5
Xiaomi Mi 4i
Galaxy A5
ZTE x500
Galaxy Note 3
Galaxy Note Edge
Galaxy Tab S2
Galaxy Tab 2
Oppo N3
Vivo X6 plus
Nexus 5
Nexus 5X
Asus Zenfone 2
LenovoS90
OppoR7 plus
Xiaomi Redmi
Lenovo A850
मालवेयर से कैसे बचे?
वैसे तो इस मालवेयर से छुटाकारा पाना काफी मुश्किल है, क्योंकि ये फोन की ROM में मौजूद होता है। इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं। या तो आप अपने फोन को रूट कर मालवेयर एप्स को अनइंस्टॉल कर दें। या फिर Flashing द्वारा अपने फोन के फर्मवेयर या ROM को रीइंस्टॉल कर दें। आपको बता दें कि Flashing एक कठिन तरीका है। इसके लिए यूजर्स को अपने फोन को बंद करना होगा और किसी टेकनीशियन या सर्विस प्रोवाइडर के पास जाना होगा, जिसे इस काम का पूरा ज्ञान हो।
यह भी पढ़े,
गूगल के साथ मिलकर जियो कर रहा सस्ता एंड्रायड फोन लाने की तैयारी: रिपोर्ट
पेटीएम लाया Lets Play Holi ऑफर, कंपनी हर यूजर को देगी 5000 रुपये, करना होगा बस ये
BSNL शुरु करेगी अपनी 4जी सर्विस, देशभर में लगाए जाएंगे मोबाइल टॉवर