Redmi Note 4 और Infocus Turbo 5 की कीमत में हुई कटौती
शाओमी रेडमी नोट 4 और इनफोकस टर्बो 5 स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने कुछ हैंडसेट्स की कीमतों में बड़ी कटौती की है। चीन की कंपनी शाओमी ने अपने Redmi Note 4 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इसी के साथ ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिसके तहत कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदें जा सकते हैं।
Redmi Note 4 की कीमत में कटौती:इस फोन की कीमत मे 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को अब 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी को उम्मीद है कि इस प्राइस कट से इस फोन की बिक्री में बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि 2017 की तीसरी तिमाही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने 23.5 फीसद मार्किट शेयर के साथ भारत में नंबर 1 ब्रैंड का दर्जा हासिल कर लिया है। कंपनी ने इस तिमाही में 9.2 मिलियन स्मार्टफोन की बिक्री की है। इन आंकड़ों के साथ शाओमी भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी भी बन गई है।
Infocus Turbo 5 की कीमत में कटौती:
इनफोकस टर्बो 5 के 2GB/16GB वैरिएंट को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी गई थी। टर्बो 5 के 2GB रैम व 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट पर छूट दी जा रही है। हालांकि, InFocus Turbo 5 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत में कोई अंतर नहीं आया है। अमेजन पर इस फोन को 500 रुपये की छूट के साथ 6499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी के साथ इस फोन की खरीद पर वोडाफोन की तरफ से 45GB डाटा ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन पर 5,800 रुपये के करीब एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: