जल्दी करें! 4 जीबी रैम वाले एलईईको ली मैक्स 2 पर हुई 6000 रुपये से भी ज्यादा की कटौती
LeEco कंपनी का स्मार्टफोन Le Max 2 को इसी साल मई में लांच किया गया था। इस फोन की कीमतों में भारी कटौती की गई है
LeEco कंपनी का स्मार्टफोन Le Max 2 को इसी साल मई में लांच किया गया था। इस फोन की कीमतों में भारी कटौती की गई है। फिलहाल ये कटौती सिर्फ चीन के यूजर्स के लिए ही की गई है लेकिन जल्द ही दूसरे देशों में भी इस फोन की कीमतें कम की जा सकती हैं। आपको बता दें कि लांचिंग के समय इसकी कीमत 2,099 चीनी युआन यानि करीब 21,111 रुपये थी। कटौती के बाद इस फोन को 1,455 चीनी युआन यानि करीब 14,634 रुपये में खरीदा जा सकता है। प्राप्त खबरों की मानें तो भारत में भी इस फोन की कीमतों में कटौती की जा सकती है। इस फोन की कीमत भारत में 22,999 रुपये है जो की कटौती के बाद 16 से 18 हजार तक हो सकती है।
LeEco Le Max 2:इस फोन में 5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्पले दी गई है। ये फोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 3100 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। ये फोन मेटल बॉडी से बनाया गया है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके अलावा ये फोन वीआर हैंडसेट के साथ आएगा। इसके अलावा टाइप-C ऑडियो कनेक्टर दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई वाइ-फाइ 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़े,
रिलायंस जियो बनाम एयरटेल: एयरटेल 4जी डाटा पैक्स में 80 फीसदी की कटौती
महज 3 सेकेंड में फुल चार्ज करें अपना फोन!
1 अरब रुपये तक है इन फोन्स की कीमत, जानें दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में