Move to Jagran APP

रिलायंस के LYF स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, 7800 रुपये तक कम हुए दाम

अगर आप रिलायंस के सब-ब्रांड LYF के स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बदलाव किए हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 02 Jan 2017 01:30 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्लीा। अगर आप रिलायंस के सब-ब्रांड LYF के स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बदलाव किए हैं। कुछ फोन्स की कीमतें बड़ी हैं, तो कुछ की कम की गई हैं। घटाई हुई कीमतों में लाइफ वॉटर 10, लाइफ वॉटर 8, लाइफ वॉटर 7, लाइफ वाटर 1 लाइफ एफ1 और लाइफ वाइंड 7 शामिल हैं, तो वहीं, लाइफ वाटर 3 के दाम बढ़ा दिए गए हैं। आपको बता दें कि इन सभी स्मार्टफोन्स के साथ जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी दिया जा रहा है, जो 31 मार्च 2017 तक वैध है।

जानें किस फोन की कीमत में हुआ बदलाव?

1. लाइफ वॉटर 1 की कीमतों में सबसे बड़ी कटौती की गई है। इस फोन पर 7,800 रुपये की कटौती हुई है। जिसके बाद यह फोन 6,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।

2. लाइफ वाटर 10 की कीमत में 1,700 रुपये की कटौती की गई है। जिसे अब 9,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 10,999 रुपये थी।

3. लाइफ वॉटर 10 के दाम में 1,600 रुपये घटा दिए हैं। इस फोन को 7,099 रुपये में खरीदा जा सकता है।

4. लाइफ वॉटर 7 के दाम में 1,300 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन को 8,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

5. लाइफ एफ1 के दाम में 3,800 रुपये की कटौती की गई है।

6. लाइफ विंड 7 की कीमत में 1,300 रुपये की कटौती की है। इसके बाद यह स्मार्टफोन 5,699 रुपये में उपलब्ध है।

7. वहीं, अगर बढ़ोतरी की बात करें तो लाइफ वॉटर 3 की में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसे अब 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।