गैलेक्सी नोट 7 के लांच होते ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 14000 रुपये की भारी कटौती
सैमसंग के फोन हर किसी को पसंद होते हैं और जब इस फोन की कीमत में इतनी बड़ी कटौती हुई है तो आपका मन जरुर कर रहा होगा इसे खरीदने का
कोरिया की कंपनी सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी नोट7 लांच किया है जिसके तुरंत बाद गैलेक्सी नोट 5 की कीमतों में भारी कटौती की गई है। जी हां, इस शानदार फोन के दामों में 14,000 रुपये की भारी कटौती की गई है। इस फोन की वास्तविक कीमत 54,000 रुपये है जो इस गिरावट के बाद 40,000 रुपये हो गई है। तो चलिए आपको इस फोन के फीचर एक बार फिर बता देते हैं।
गैलेक्सी नोट 5 के फीचर्स:इस फोन में 5.7 इंच की क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दी गई है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 517ppi है। फोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। ये फोन 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर Exynos 7420 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है। ये फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। अगर फोटोग्राफी की बात की जाए तो इस फोन में इमेज स्टेबिलाइजेशन टैक्नोलॉजी और एलईडी फ्लैश से लैस 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। वहीं, 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को वायरलैस भी चार्ज किया जा सकता है।
सैमसंग के फोन हर किसी को पसंद होते हैं और जब इस फोन की कीमत में इतनी बड़ी कटौती हुई है तो आपका मन जरुर कर रहा होगा इसे खरीदने का।
यह भी पढ़े:
स्मार्टफोन यूजर्स खबरदार! फोन की बैटरी से ट्रैक की जा सकती आपकी लोकेशन
आईफोन के सस्ते होने का था इंतजार, मिल रहा है 13000 रुपये से भी अधिक का डिस्काउंट
2399 रुपये की माइ-फाइ डिवाइस ऐसे पाएं मुफ्त में, एक समय में 10 डिवाइस कर सकते हैं कनेक्ट