Move to Jagran APP

खुशखबरी! इस स्मार्टफोन पर हुई 3000 रुपये की कटौती

लीजिए एक और शानदार ऑफर लेकर हम एक बार से आपके सामने फिर हाजिर हो गए हैं। जी हां, हम लाएं हैं आपके लिए एक और बेतहरीन ऑफर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2016 11:08 AM (IST)
Hero Image

लीजिए एक और शानदार ऑफर लेकर हम एक बार से आपके सामने फिर हाजिर हो गए हैं। जी हां, हम लाएं हैं आपके लिए एक और बेतहरीन ऑफर। दरअसल, चीन की कंपनी वीवो ने अपने वी3 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इस फोन की वास्तविक कीमत 17,980 रुपये थी लेकिन 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ ये स्मार्टफोन आपका हो सकता है महज 14,980 रुपये में। तो है न ये एक शानदार ऑफर। इस कटौती के साथ आप इस फोन को भारत के किसी भी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

तो चलिए आपको इस फोन के बारे में बता देतें हैं।

ये फोन फनटच ओएस 2.5 पर काम करता है जो कि एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। आपको बता दें कि फनटच वीवो का ही ओएस है। ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। इस फोन में 5 इंच की डिस्पले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 2550 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले- 5.00 इंच

बैटरी क्षमता- 2550 एमएएच

रियर कैमरा- 13 मेगापिक्सल

फ्रंट कैमरा- 8 मेगापिक्सल

रेजोल्यूशन- 720x1280 पिक्सल

रैम- 3 जीबी

ओएस- एंड्रायड 5.1

स्टोरेज- 32 जीबी

यह भी पढ़े:

घर बैठे ऐसे अपने नॉर्मल टीवी को बदलें स्मार्ट टीवी में

मात्र 135 रुपये से शुरु करें बिजनेस, ऐसे चढ़े सफलता की सीढ़ियां

काम में दम और दाम में कम, ये हैं बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ बाजार में मौजूद 10,000 रुपये से सस्ते फोन