शाओमी के इस स्मार्टफोन पर हुई 2000 रुपये की कटौती
चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने एमआई5 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 200 चीनी युआन यानि करीब 2000 रुपये की कटौती की है
कुछ दिनों पहले ही चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने एमआई5 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की थी। उस समय ये कटौती केवल चीन में ही की गई थी। जिसके बाद कंपनी भारत में भी इस फोन की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 200 चीनी युआन यानि करीब 2000 रुपये की कटौती की है। आपको बता दें कि भारत में ये फोन 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था और कटौती के बाद इस फोन को 22,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi Mi5 के फीचर्स:नैनो डुअल सिम सपोर्ट के साथ इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। रियर कैमरे में 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्लास, प्रोटेक्शन लेंस है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन में 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे में एफ/2.0 अपर्चर है। एमआई 5 में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है।
Redmi 3X के भी घटे दाम:
इसके साथ ही शाओमी ने एक और स्मार्टफोन पर भी कटौती की थी। रेडमी 3एक्स की कीमत में 100 चीनी युआन यानि करीब 1,000 रुपये की कटौती की गई थी। जिसके बाद ये फोन चीन में 799 चीनी युआन यानि करीब 8,000 रुपये में उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को फिलहाल भारत में लांच नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े,
बीएसएनएल का अपने ग्राहकों को तोहफा, अब देश के किसी भी कोनो में करें फ्री में अनलिमिटेड बातें