यह कंपनी मात्र 33 रुपये में दे रही 1GB 4G डाटा, पढ़ें प्लान डिटेल्स
ऑनलाइन सेल में मिल रहे स्मार्टफोन डिस्काउंट खत्म होने के बाद अब डाटा प्लान में ऑफर्स आने लगे हैं।
नई दिल्ली(जेएनएन)। रिलायंस कम्यूनिकेशन ने 33 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इसमें डाटा और वॉयस कॉलिंग दोनों का फायदा मिलेगा। वहीं, बीएसएनल भी दशहरे के मौके पर विजय ऑफर लेकर आई है। इसमें रिचार्ज पर 50 फीसद कैशबैक दिया जाएगा।
क्या है रिलायंस प्लान की डिटेल्स:
आरकॉम ने 33 रुपये का प्लान पेश किया है, जो कुछ सर्किल्स में उपलब्ध होगा। इस प्लान की कीमत सर्किल के हिसाब से अलग-अलग होगी। इस प्लान के अंतर्गत 1GB 3G/4G डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर 1 घंटे की वॉयस कॉलिंग फ्री होगी। यह ऑफर गुजरात के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
इसके अलावा, आरकॉम ने 147, 193 रुपये के प्लान समेत अन्य प्लान भी पेश किए हैं। 147 रुपये के प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB 3G डाटा मिलेगा। इसी के साथ ये प्लान्स लगभग हर सर्किल में उपलब्ध होंगे। यह प्लान आरकॉम 3G यूजर्स के लिए मान्य हैं।
बीएसएनएल प्लान डिटेल्स:
कंपनी ने वॉयस एसटीवी रिचार्ज पर 50 फीसद कैशबैक ऑफर के साथ कई प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है। दशहरा के विजय ऑफर के तहत वॉयस एसटीवी 42, 44, 65, 69, 88 और 122 रुपये तक के रिचार्ज पर 25 सितंबर 2017 से 25 अक्टूबर 2017 तक 50 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही बीएसएनएल पोर्टल से ऑनलाइन रिचार्ज को बढ़ावा देने के लिए 30 रुपये का टॉपअप करने वाले उपभोक्ताओं को 25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2017 तक फुल टॉकटाइम दिया जाएगा।
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक श्री आर के मित्तल ने कहा कि हम सदैव त्यौहारों के अवसर पर अतिरिक्त लाभ के ऑफर लेकर आते हैं। जिसके अंतर्गत हमने प्रीपेड उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त टॉक वैल्यू के साथ फुल टॉक टाइम के कई ऑफर इस बार भी पेश किए हैं।
यह भी पढ़ें:
बजट में नहीं है आईफोन 8 तो ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी First Choice
LG से लेकर Oneplus तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 16000 रुपये तक का ऑफर