अरे वाह! अब महज 40 रुपये में मिलेगा महीने भर के लिए इंटरनेट डाटा और फुल टॉकटाइम
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने भी यूजर्स के लिए एक बेहद सस्ता प्लान पेश किया है
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ के मार्केट में आने के बाद से ही हर टेलिकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए सस्ते से सस्ते टैरिफ प्लान्स पेश कर रही है। इसी बीच रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने भी यूजर्स के लिए एक बेहद सस्ता प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत महज 40 रुपये में 1जीबी डाटा और फुल टॉकटाइम दिया जा रहा है। ये प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो कम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।
जानें पूरा प्लान:इस प्लान के तहत यूजर्स को महज 40 रुपये में 1जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा और साथ ही फुल टॉकटाइम भी दिया जाएगा। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। पहले 40 रुपये के रीचार्ज में 32 रुपये ही दिए जाते थे। लेकिन अब इसमें पूरे 40 रुपये दिए जाएंगे। इसमें दिए गए अतिरिक्त 8 रुपये 10 दिन तक ही वैध होंगे। आपको बता दें कि आरकॉम का ये प्लान प्रीपेड जीएसएम यूजर्स के लिए है।
रिलायसं जिओ के टैरिफ प्लान्स काफी शानदार है और दूसरों से करीब 25 से 30 फीसदी कम कीमत में हैं। जिओ के प्लान्स लांच होते ही दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी कम कीमत में ज्यादा डाटा वाले प्लान्स पेश करने में जुट गई हैं। एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन और बीएसएनएल अपने यूजर्स को नेटवर्क पर बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश करती नजर आ रही हैं। इससे पहले बीएसएनएल ने 249 रुपये में 300 जीबी डाटा देने का एलान किया था यानि 83 पैसे में 1 जीबी इटंरनेट डाटा। प्राप्त खबरों की मानें तो एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन और बीएसएनएल जल्द ही और भी सस्ते प्लान्स मार्केट में पेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़े,
अब कॉल ड्रॉप की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, बीएसएनएल और जिओ में हुआ करार
फेस्टिव सेल: आईफोन पर मिल रहा है 23000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट, जानें और भी आकर्षक ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हुआ बैन, कंपनी ने इस्तेमाल करने से किया मना, करा सकता है प्लेन क्रैश