Move to Jagran APP

आरकॉम ने दिया जिओ को मुंह तोड़ जवाब, मात्र 149 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग पैक किया लांच

रिलायंस जिओ के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और सस्ते डाटा पैक्स के जवाब में लगभग सभी कंपनियों ने सस्ते डाटा प्लान लांच किये थे|

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 22 Nov 2016 11:30 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (साक्षी पण्ड्या)| रिलायंस जिओ के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और सस्ते डाटा पैक्स के जवाब में लगभग सभी कंपनियों ने सस्ते डाटा प्लान लांच किये थे| इस श्रेणी में अब आरकॉम भी आ गया है| रिलायंस जिओ को काउंटर करने के लिए आरकॉम ने अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग पैक लांच किये हैं| यह पैक्स 1 जनवरी 2017 से मान्य होंगे| जिओ ने अभी तक अपने वेलकम पैक की अवधि नहीं बढ़ाई है, उससे पहले ही आरकॉम ने नए साल से अपने इस पैक की शुरुआत की घोषणा कर दी है|

क्या है प्लान?

प्लान की शुरुआत 149 रुपये से है, जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ 28 दिनों के लिए 300mb 4G डाटा मिलेगा| रिलायंस कम्युनिकेशन्स सही मायनों में भारत में कहीं भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स उपलब्ध करा रहा है, फिर चाहे वो मोबाईल, लैंडलाइन, लोकल या एसटीडी कॉल हो|

कहां है यह प्लान उपलब्ध?

अभी के लिए ये प्लान सम्पूर्ण भारत में आरकॉम प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है| अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स दे रहे इन डाटा पैक्स की कीमत 149 रुपये से शुरू होकर 499 रुपये तक है| इन प्लान्स में कंपनी यूजर्स को रोमिंग में फ्री इनकमिंग कॉल्स की सुविधा भी दे रही है| जिओ टैरिफ प्लान्स की तरह इसमें सिर्फ अनलिमिटेड फ्री एसएमएस नहीं है|

रिलायंस कम्युनिकेशन्स डाटा कॉम्बो पैक्स:

वाउचर की कीमत 4G डाटा वैलिडिटी
डाटा कॉम्बो 149 149 रुपये 300 MB 28 दिन
कॉम्बो 299 299 रुपये 2 GB 21 दिन
डाटा कॉम्बो 499 499 रुपये 4 GB 28 दिन

सभी पैक्स में लोकल और नेशनल अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोमिंग में फ्री इनकमिंग कॉल्स उपलब्ध हैं|

जिओ या आरकॉम? आपके लिए कौन-सा है बेहतर विकल्प?

जिओ यूजर्स जहाँ डाटा की स्पीड से तो खुश दिखाई दे रहे हैं, पर कॉलिंग में उन्हें बड़ी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है| लेकिन फिर भी अगर हम ऐसा मान कर चलें की 1 जनवरी 2017 से जिओ में कॉलिंग की उतनी समस्या नहीं आएगी जितनी अभी है, तो हम इन आंकड़ों पर अपना निर्णय ले सकते हैं:

- पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री इनकमिंग रोमिंग के साथ रिलायंस जिओ एंट्री लेवल पैक 149 रुपये की कीमत में 28 दिनों के लिए 100 फ्री एसएमएस और 299 व 499 रुपये के टैरिफ प्लान्स के साथ अनलिमिटेड एसएमएस देता है| वहीँ, रिलायंस कम्युनिकेशन्स बिना किसी फ्री एसएमएस सुविधा, केवल डाटा लाभ दे रहा है| उसी तरह जिओ, आरकॉम की भांति ब्लैकआउट दिनों में (दिवाली, न्यू ईयर आदि) यूजर्स को फ्री कॉलिंग का लाभ नहीं दे रहा है|

- यह निर्णय लेते समय टेक्नोलॉजी का ध्यान रखना भी जरुरी है| जिओ VoLTE के जरिये एचडी वॉइस कॉल्स की सुविधा दे रहा है| आरकॉम फिलहाल एचडी कॉलिंग की सुविधा मुहैय्या नहीं करा सकता क्योंकि उसके पास अभी VoLTE नेटवर्क उपलब्ध नहीं है| लेकिन अभी इंटरकनेक्ट सपोर्ट न मिलने के कारण जिओ भी कॉलिंग के मामले में बेहतर सुविधएं देने में असफल सा है|

इन आंकड़ों और प्लान्स के आधार पर आप अभी सुविधानुसार प्लान व कंपनी का चयन कर सकते हैं|