रिलायंस जियो 4G VoLTE फीचर फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन हुई लीक
रिलायंस जियो 4G VoLTE फीचर फोन क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम प्रोसेसर के साथ आएंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले काफी समय से टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के फीचर फोन की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पहले इस फोन की एक तस्वीर को टेक्नोलॉजी ब्लॉग Fonearena द्वारा शेयर किया गया था। उस समय इसकी कीमत 1,299 रुपये बताई जा रही थी। अब एक और नई खबर सामने आ रही है कि रिलायंस अपने 4G VoLTE फीचर फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। खबरों की मानें तो, इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन डिवाइस पर कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को बेहद कम कीमत में पेश करेगी। कंपनी इस फोन के जरिए उन यूजर्स को टारगेट करेगी जो आज भी कम कीमत में आने वाले फोन का इस्तेमाल करते हैं और उन यूजर्स तक कम कीमत में 4G VoLTE सेवा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही इस 4G VoLTE फीचर फोन में जियो सिम और जियो एप्स को पहले से मौजूद होने की बात सामने आ रही है।
जियो 4G VoLTE फीचर फोन की कीमत
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि रिलायंस जियो 4G VoLTE फीचर फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फीचर फोन क्वालकॉम और स्प्रेडट्रम प्रोसेसर के साथ आएंगे। कंपनी के क्वालकॉम चिपेस्ट वेरिएंट की कीमत लगभग 1800 रुपये होगी, जबकि इसके दूसरे वेरिएंट स्प्रेडट्रम प्रोसेसर वाले फोन की कीमत 1,740 रुपये हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को और भी कम कीमत में बाजार में उतार सकती है। कंपनी की मंशा है कि वो कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा 4G सेवा से ग्राहकों को जोड़ सके। कंपनी इस फीचर फोन को 999-1,500 रुपये के बीच में बेचे।
Reliance Jio 4G फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन
यह 4G VoLTE सपोर्ट करेगा। इसकी कीमत 999 रुपये बताई जा रही है। वीडियो के मुताबिक, फोन की स्क्रीन 2.4 इंच होगी। इसमें रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसका फिजिकल कीपैड होगा। इसके अलावा 512 MB रैम, 4 GB इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा भी फोन में मौजूद होगा।
फोन में यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट भी चला पाएंगे। खबरों की मानें तो अभी इस फोन की टेस्टिंग चल रही है। ऐसे में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी फोन के साथ वेलकम ऑफर भी दे सकती है, जिसके तहत फ्री डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:
ये हैं 5 सस्ते 4G स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम
वीडियो गेम्स खेलने के हैं शौकीन तो ये हैं आपके लिए खास गेम्स
Fathers Day ऑफर: 8 से 10 जून के बीच बेहद सस्ता मिल सकता है आईफोन 6