रिलायंस जियो के फीचर फोन की दिखी पहली झलक, जानें क्या हो सकती हैं खासियतें
जियो के इस फोन की पहली झलक देखने को मिली है। इस फोन की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि यह एक 4जी सपोर्ट फीचर फोन है
नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले काफी समय से टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के फीचर फोन की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पहले इस फोन की एक तस्वीर को टेक्नोलॉजी ब्लॉग Fonearena द्वारा शेयर किया गया था। उस समय इसकी कीमत 1,299 रुपये बताई जा रही थी। इसी बीच जियो के इस फोन की पहली झलक देखने को मिली है। इस फोन की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि यह एक 4जी सपोर्ट फीचर फोन है। इसकी कीमत करीब 1299 रुपये है। यह तस्वीर यूट्यूब चैनल टेक्नीकल गुरुजी पर शेयर की गई है।
जियो फीचर फोन के फीचर्स:
यह 4जी VoLTE सपोर्ट करेगा। इसकी कीमत 999 रुपये बताई जा रही है। वीडियो के मुताबिक, फोन की स्क्रीन 2.4 इंच होगी। इसमें रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसका फिजिकल कीपैड होगा। फोन में यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट भी चला पाएंगे। खबरों की मानें तो अभी इस फोन की टेस्टिंग चल रही है। ऐसे में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी फोन के साथ वेलकम ऑफर भी दे सकती है, जिसके तहत फ्री डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जा सकती है।
स्त्रोत: यूट्यूब
यूजर्स इस लिंक पर जाकर https://www.youtube.com/watch?v=kBrX0WUliZo वीडियो देख सकते हैं। साथ ही इस फोन के बार में ज्यादा जानकारी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
जियोनी एस10 प्लस स्मार्टफोन 26 मई को हो सकता है लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा होगा खासियत