Jio ने 5G इंटरनेट मुहैया कराने के लिए Airspan से की पार्टनरशिप
4G के बाद अब रिलायंस 5जी इंटरनेट सर्विस लाने की तैयारी भी कर रहा है। रिलायंस ने Airspan के साथ टाई-अप किया है| इसका उद्देश्य आपके स्मार्टफोन्स में 5G स्पीड मुहैय्या कराना है
नई दिल्ली| रिलायंस जियो ने देशभर में 4G सेवाओं और इंटरनेट के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है| 4G के बाद अब रिलायंस 5जी इंटरनेट सर्विस लाने की तैयारी भी कर रहा है। रिलायंस ने Airspan के साथ टाई-अप किया है| इसका उद्देश्य आपके स्मार्टफोन्स में 5G स्पीड मुहैय्या कराना है| ऐसी खबर है की दोनों मिलकर 5जी इंटरनेट स्पीड मुहैया कराने के लिए स्मॉल सेल्स डिप्लॉय करेंगे। ये स्मॉल सेल्स 350 टेबाइट का डाटा कैरी करने में सक्षम होंगे और साथ ही ये सेल्स लगभग 5 मिलियन VoLTE कॉल्स भी हर दिन कैरी कर सकेंगे। इन सेल्स को डिप्लॉय करने के बाद नेटवर्क प्रोवाइडर हाई स्पीड इंटनेट, वॉइस और डिजिटल सर्विसिस दे सकेंगे।
रिलायंस जियो के प्रसिडेंट मैथ्यू ओमन ने कहा, हम देश के लोगों की हाई स्पीड डाटा डिमांड को पूरा करने की कोशिशों में जुटे हैं। एयरस्पैन के साथ मिलकर हमने नए प्रॉडक्ट बनाए हैं जिससे 5जी इंटरनेट मुहैया कराई जा सकेंगी। भारी डाटा की मांग के चलते अब ज्यादातर कंपनियां 5जी की ओर बढ़ रही है। हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 फरवरी को अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की उपलब्धियां गिनाई थीं। उनके मुताबिक, 5 सितंबर, 2016 को लॉन्च होने वाली जियो की सेवाएं का इस्तेमाल अब देशभर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि भारत डाटा यूसेज के मामले में विश्व का नंबर एक देश बन चुका है। वहीं जियो के फ्री सेवाएं मुहैया कराने से भारत में कारोबार करने वाली ज्यादातर मोबाइल टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप शुरू करने जा रहा है। इसके लिए ग्राहक 1 मार्च 2017 यानी कल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ग्राहक 99 रुपये देकर एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबर बन सकते हैं और फिर उन्हें 1 अप्रैल से 303 रुपये का मासिक शुल्क देना होगा।