भारत समेत 9 देशों में आया रिलायंस Jio चैट
Jio का इंस्टैंट मैसेजिंग एप Jio चैट अब भारत समेत 9 देशों में उपलब्ध है। कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और चीन अब चैट डाउनलोड कर सकते हैं और दोस्तों व परिजनों के साथ चैट कर सकते हैं। यह एंड्रायड व iOS डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है।
By Monika minalEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2015 03:03 PM (IST)
नई दिल्ली। Jio का इंस्टैंट मैसेजिंग एप Jio चैट अब भारत समेत 9 देशों में उपलब्ध है। कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और चीन अब चैट डाउनलोड कर सकते हैं और दोस्तों व परिजनों के साथ चैट कर सकते हैं। यह एंड्रायड व iOS डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है। भारत में मौजूद पॉपुलर एप्स जैसे व्हाट्सएप, लाइन, वीचैट और हाइक के साथ यह एप प्रतिस्पर्धा करेगा।
फीचर्स की बात करें तो यह एप मैसेजिंग, वॉयस कॉलिंग, वीडियो चैट, कांफ्रेंसिंग और ऑडियो नोट्स को सपोर्ट करेगा। यह डूडल्स, स्टीकर्स और इमोक्शंस को भी लाया है। यह एप स्टेटस शेयरिंग फीचर्स के साथ लोकेशन शेयरिंग के साथ आया है। यह एप Wi-Fi नेटवर्क व मोबाइल डाटा पर काम करता है। इस एप के डाउनलोड करने से कंटैक्टस अपने आप सिंक हो जाएंगे और इनवाइट का एक मैसेज सब को चला जाएगा। Jio चैट ऐसा चैट चैनल देता है जो यूजर्स को उनके मनपसंद सेलिब्रिटी, ब्रांड्स आदि से अपडेट कराएगा। यूजर्स को इस सेक्शन में स्पेशल प्रमोशंस का भी पता लगेगा। यह एप ऑफलाइन चैट ऑप्शन भी देता है जिससे टाइप मैसेजेस को स्टोर कर यूजर के ऑनलाइन आने के बाद भेजा जा सकेगा।