Move to Jagran APP

रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए 5 करोड़ यूजर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

रिलायंस जियो ने 10 करोड़ में से आधे ग्राहक बनाए रखने का लक्ष्य हासिल कर लिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 30 Mar 2017 10:14 AM (IST)
Hero Image
रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए 5 करोड़ यूजर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अब तक पांच करोड़ पेड यूजर का आंकड़ा पार किया है। कंपनी की मुफ्त वॉयस और डाटा ऑफर 31 मार्च को बंद हो रहा है। कंपनी ने 10 करोड़ में से आधे ग्राहक बनाए रखने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कंपनी सभी ग्राहकों को 99 रुपये में साल भर के लिए प्राइम मेंबरशिप दे रही है। जियो ने 149 रुपये तक की न्यूनतम कीमत वाले डाटा पैक उपलब्ध करा दिए हैं। आपको बता दें कि कंपनी की वॉयस और एसएमएस सेवाएं आगे भी फ्री रहेंगी।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, “जियो ने प्राइम मेंबरशिप के लिए अपने कुल लक्ष्या का 50 प्रतिशत पहले ही हासिल कर लिया है। जियो का प्रमोशनल हैप्पी न्यू ईयर प्लान, जो फ्री वॉयस और डाटा दे रहा है, 31 मार्च को खत्म हो रहा है। प्राइम मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स को 149 रुपये प्रति महीने के शुरुआती दाम पर डाटा दिया जाएगा। जियो पर वॉयस कॉल की सुविधा फ्री बनी रहेगी”।

अधिकारी ने यह भी बताया कि यूजर्स हर रोज प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और जियो प्राइम मेंबर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उद्योग जगत ने अनुमान लगाया है कि 10 करोड़ में से 30 फीसद ऐसे ग्राहक हैं, जो जियो को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल रहे हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि अगर जियो को 5 करोड़ पेड ग्राहक मिल जाते हैं, तो कंपनी देश में सशुल्क 4जी ब्रॉडबैंड सेवा की सबसे बड़ी प्रोवाइडर बन जाएगी।

यह भी पढ़े,

भारत में 5जी तकनीक के लिए एक मंच पर आए BSNL और नोकिया

स्नैपडील को हर महीने 3 करोड़ की बचत, जाने कैसे कर रहा ये कमाल

पुराने स्मार्टफोन के बदले घर ले जाएं नया लैपटॉप, मिलेगा 23000 रुपये तक का डिस्काउंट